How To Practice Observation ? : अवलोकन(ऑब्जरवेशन) की प्रेक्टिस कैसे करें ?

How To Practice Observation ? : अवलोकन(ऑब्जरवेशन) की प्रेक्टिस कैसे करें ?

Click Here For Personalised Acting Training

दोस्तों आप ने नोट करा होगा की हम अपनी एक्टिंग की ब्लॉग में आपको ऑब्जरवेशन के बारे में बताते आ रहे हैं.अब ऑब्जरवेशन या अवलोकन कैसे करिएँ हमारे कई दोस्त नहीं  जानते होंगे.आज अपनी इस पोस्ट में हम लोग इसी बात पे चर्चा करेंगे.दोस्तों  एक अभिनेता की observation ही उसकी इमाजिनेशन का अहम अंग या यूँ कहें की इमेजिनेशन का ट्रिगेर होती है.ये कुछ ऐसा होता है जो एक एस्पायर एक्टर को अपनी इर्द गिर्द की छोटी से छोटी डिटेल के प्रती ज़यादा चौकन्ना करता है और औंकी सेन्स मेमोरी के अथाह भंडार इमेजिनेशन करने की ताकत और उनका स्क्रिप्ट के किरदार को कंसीव कर सकने की क्षमता  को विकसत भी करता है.प्रोफेशनल एक्टर बड़े ही कमल के ऑब्जर्वर होते हैं.वो अपने आस पास की हर बारीकी पर ध्यान देते हैं.अब आपके मन मैं भी यही सवाल उठ रहा होगा की आखिर वो ऐसे करते कैसे हैं और कैसे वो अपने कौशल को इतना डेव्लोप कर पाते हैं.अपने देखा होगा की कैसे प्रोफेशनल अभिनेता कीसी किरदार को हु ब हु परदे पे जीते हैं और कैसे उस किरदार में रंग जाते हैं जैसे की ये किर्दा बना ही उन के लिए हो और जब वो किसी दूसरी फिल्म के दुसरे किरदार में दिखते हैं तो पहले किरदार से बिलकुल अलग मगर इस किरदार के अन्दर भी बिलकुल रमे हुए.सो ये ऑब्जरवेशन की ही बदौलत है.लेकिन उम आपको एक खास बात यहाँ बता दें की observation का मतलब ये हरगिज़ नहीं है की आप हर किरदार में एक ही तरह का अभिनय करते रहे की आप ने एक ही आदमी का अवलोकन किया या observe किया. observation का सीधा और सरल मतलब है की अपने एक्टिंग इंस्ट्रूमेंट को विकसित करना.observation ही आपको आगे चलके किरदार को करेक्टराइजेशन करने में मदद करेगी. तो आइये दोस्तो सीखते हैं observation करने की कला.

observation कहाँ और कैसे करें?

Click Here For Personalised Acting Training

सबसे पहला सवाल यही सबके मन में उठता है.इसका सीधा सरल  जवाब है कहीं भी जिधर भी आपको observation के लिए सब्जेक्ट मिले तो हो जाइये शुरू.बस में,मॉल में,लोकल ट्रेन में,मेट्रो रेल में सफ़र करते वक्त,दुकान में,होटल में,रेस्तरां में,स्न्घ्रालय में,भीड़ भाई सड़कों पर या रास्तों पर मतलब कहीं भी जिधर आपको लोग मिलें खाना खाते वक्त कैन्टीन में आदि.बीएस आपको उनका अंदाज़ देखना है की वो खाना कैसे खा रहे हैं या खाना खाते वक़्त कैसी हरकतें कर रहे हैं उन्हें क्या पसन् हैं या क्या नहीं वो अलग अलग सिचुएशन पर कैसे व्यवहार कर रहे हैं इस चीज़ को समझने की कोशिश कीजिये.

अब आपको करना क्या है की इस भीड़ में से एक विय्क्ति चुन लेना है कोई भी जिसका व्यवहार आपको इंट्रेस्टिंग लगे.अब इस किरदार को एक नाम दे लीजिये कोई भी नाम उदाहरण के लिए यहाँ हम उसका नाम सुमित रख लेते हैं.अब आपको ये देखना है की वो दिखता कैसा है?उसकी उम्र क्या है?आपकी सोच में उसका व्यक्तित्व कैसा है? ऐसा उसमें क्या है जो उसे भीड़ में से अलग खड़ा करता है ?और सोचिये की वो आदमी इस वक़्त क्या सोच रहा है और क्यों?अब शुरू कीजिये असली खेल अब इमेजिन करिए इस आदमी की जिंदगी वो जिंदगी जीने के लिए क्या करता है.वो इस वकत कहाँ जा रहा है?.उसका परिवार है या नहीं?.उसकी जिंदगी में ऐसी क्या मुश्किल है जिसे वो हल करना चाहता है?.वो किस चीज़ के बारे मैं सपने देख रहा है अपनी महबूबा के या अपने कैरिएर के.उसके बातचीत करने के ढंग को देखिये की किस एबात करते वक्त वो अपने हाथों का इस्तेमाल करता है कैसे वो अपने फेस एक्सप्रेशन बदलता है आदि.अब आपको आपकी कहानी इस सुमित में मिल गयी होगी वो चाहे रोमांटिक हो ड्रामा हो या comedy हो बस अब्सेर्व कीजिये.अपने इमेगिनतिओन की हर तह में इस किरदार की खुबिओं को ओब्सेर्व कीजिये.आपके पास यही सही समय है अपनी इमेजिनेशन को निखारने का और भी ज्यादा कलात्मक बनाने का क्योंकि आपके सामने आपका किरदार लाइव हिंट्स दे रहा है बस उन्हें अपनी मेमोरी डिस्क में भरते जाइये.अगर पोसिबल हो तो उसकी अपने मोबाइल में विडियो भी बना लें मगर होशियारी से कहीं लेने के देने न पड़ जायें.लीजिये सुमित अब अपने रस्ते निकल गया आप अपने रास्ते आप घर आकर उसकी विडियो देखिये अपने उसके बारे में विचार लिख लीजिये और अब बन जाइये आप सुमित और प्रेक्टिस करिए अपने नए किरदार की.इसके इलावा आप किसी भी चीज़ से ओब्सेर्वे कर सकते हैं जैसे कोई जानवर या पक्षी.जैसे की साउथ की एक फिल में शिव नाम का किरदार रिश्वत खोर लोगों का काला धन निकालने के लिए मुर्गे की वेश भूषा बना के आता है और मुर्गे की तरह ही रिअक्ट करता है.जिन लोगों नें यह फिल देखि हो वो समझ चुके होंगे.बीएस आपको अपना सब्जेक्ट चुनके उसको स्टडी करना है.इस तरह की चीजें आपकी इमेजिनेशन को ट्रेन करती हैं और आपको हर पल न्य सीखने को देती हैं.

दोस्तों observation एक अभिनेता का अछोक हथियार है  जिसके बिना वो एक्टिंग करिएर में सरवाईव ही नहीं कर सकता.उम्मीद है आपने भी अपनी इमेजिनेशन को क्रिएटिव बनाने के लिए observation की ताकत का इस्तेमाल शुरू कर दिया होगा तो अब आप अपने इस सुमित को अपनी इमेजिनेशन की अथाह डाटा बैंक में किसी बॉक्स में रख दीजिये और अपनी एक्टिंग के दौरान जरुरत पड़ने पर मेमोरी रिकाल कर लीजिये.

यह है observation की सरल सी प्रिकिर्या मगर ये जितनी पढने में आपको आसान लगी प्रेक्टिस करते वक्त उतना ही मुश्किल भी लगेगी.बस अपने हाव भाव पर भी साथ के साथ नज़र रखीये की आपके इमेजिन किये किरदार से मेल खा रहे हैं या नहीं.


दोस्तों हम बहुत
 जल्दी फ्री एक्टिंग क्लासेज ऑनलाइन वीडियो के रूप में भी लेकर आ रहे हैं जिसमे आपको बेसिक एक्टिंग टेक्निक्स सीखिये जाएँगी और साथ में एडवांस एक्टिंग स्किल्स का भी कोर्स हम ले के आ रहे हैं तो ज्वाइन करने के लिए निचे दिए लिंक पे अपने आप को रजिस्टर करें और फायदा लें हमारे आने वाले एक्टिंग टिप्स के साथ और भी बहुत सरे कोर्सेज का. 

Click Here and SUBSCRIBE OUR CHANNEL FOR FREE ACTING COURSE



दोस्तों अगर आपको एक्टिंग सीखनी है और आप फ़ीस की वजह से सीख नहीं पा रहे हैं तो बेहिचक हमे मेल करें.अगर आप और जानकारी चाहते हैं या हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो आप हमें हमारे मेल आईडी aspire@aronshowbiz.com पे अपने नाम उम्र ईमेल और whats app नंबर के साथ अपना सवाल भेजिए हम आपको आपके अपने एक्टिंग के रस्ते में चलने के लिए आपकी हर संभव मदद करेंगे.
aspire आर्टिस्ट जो अभिनय की दुनिया में अपना करिएर बनाना चाहते हैं वो हमारे ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए अपना  whats app नंबर और मेल आईडी नाम व उम्र के साथ हमें aspire@aronshowbiz.com पर मेल करें.आपको हमारे ग्रुप से जुड़ने के लिए कोई भी फ़ीस नहीं देनी है बीएस कुछ करने की इच्छा होनी जरुरी है की करना है तो बस करना है.



1 comment:

Should You Join Acting Classes? Good and Bad About Them

Should You Join Acting Classes? Good and Bad About Them Is it your wish to break into film acting and become an aspiring Bollywoo...