13 famous actors who didn't take acting classes


13 famous actors who didn't take acting classes

Click Here For Personalised Acting Training


एक्टर बनना अपने आप में एक "fun" है.इसके साथ साथ यह एक ऐसा पेशा भी है जिसमे आपको बहुत सारे आतम विश्वास और टैलेंट की जरुरत होती है किसी भी अभिनय को करने के लिए.अब आप बताइए की आप हर सुबह उठते हैं और अपने आपको दूसरी शख्सियत में ढालते हैं जबकि आपके सेट पे बहुत सरे लोक आपकी हर मूवमेंट पे नज़रें जमाये हुए हैं क्या आप ऐसा कर सकते हैं.अगर इमानदारी से आप अपने आप से पूछेंगे तो जवाब होगा नहीं.एक्टर अपनी लाइफ की हर मूवमेंट को सिरिअस लेते हैं उन्हें अलग अलग रोल में अलग अलग चनौतिओं का सामना करना पड़ता है.ये सब skills सिखने के लिए या एक्टर बनने के लिए वियक्ति को एक एक्टिंग स्कूल में जाना पड़ता है.मगर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्होंने ने कभी एक्टिंग स्कूल का रूख नहीं किया होता मगर टॉप के एक्टर बन जाते हैं.जी हाँ दोस्तों ये God Gifted टैलेंट होता है.जो एक मार्गदर्शक या एक्टिंग कोच की प्राइवेट कोचिंग म्विन आकर निखर जाता है.आज हम आपको कुछ ऐसे ही महान अभिनेतायों से मिलवाने लाये हैं ताकि आपके कॉन्फिडेंस में भी इजाफा हो सके.तो देखिये अपने फेवरिट अभिनेतायों को जो कभी एक्टिंग स्कूल नहीं गए थे.

Click Here For Personalised Acting Training


1.Brad Pitt

कुछ बड़ा करो या घर जाओ जैसा साहसिक फैसला लेने वाला यह अभिनेता अपना घर छोड कर Missouri से Hollywood की ओर महज 325$ अपनी जेब में लिए नकल पड़ा.रस्ते में अपने पहले स्टॉप McDonald’s पर ही उनकी जेब में सिर्फ 225$ ही रह गए. अपने आर्डर की वेट करते समय उन्हें न्यूज़ पेपर में एक ऐड दिखी जिसमे मूवी में एक एक्स्ट्रा की जरुरत थी.उन्होंने ऑडिशन दिया और काम मिल्गेया यहीं से उनके फ़िल्मी कैरिएर की शुरुआत हुई.1994 से  Pitt’का कैरिएर चमका और उन्हें पहले Interview with the Vampire और फिर Legends of the Fall. फिल्म मिली.इन दो फिल्मों की सफलता के बाद पिट हॉलीवुड का जानामाना चेहरा बन गए और Seven, 12 Monkeys, Meet Joe Black, and Fight Club. जैसी फिल्में इनकी लिस्ट में शामिल हो गयी.बिना किसी एक्टिंग स्कूल के ही इन्होने अपने कैरिएर की शुरुआत करी.

2.Ben Kingsley

Ben Kingsley ने 23 साल की उम्र में ही एस्पायर एक्टर के तौर पर अपनी एक्टिंग की शुरुआत करी थी जो की उन्हें एक प्ले में फर्स्ट डेब्यू करने से मिली.इस जगह से ही ये  British born एक्टर ने अपने आप को स्टेज की दुनिया के लिए 15 साल तक समर्पित कर दिया.इसी दौरान उन्हें म्यूजिक प्रोडूसर मेनेजर  Dick James का ऑफर मिला जिससे उनकी फिल्मी पारी की शुरुआत हुई. Kingsley की पहली फिल्म Fear Is the Key, थी जो की 1972 में रिलीज़ हुई थी.तब से अब तक उन्होंने कई अनगिनत फिल्में करी हैं जिनमे से उनकी 1982 में Gandhi,के लिए उन्हें Academy Award for Best Actor भी मिला.

3. Christian Bale

अपने किरदार Batman से चर्चित हुए अभिनेता Christian Bale को भला कौन नहीं जानता जो की उनके एक्टिंग टैलेंट में एक और मिल पत्थर साबित हुआ.Bale ने अपना स्कूल 16 साल की उम्र में ही छोड़ दिया था और टीवी कमर्शिअल में काम करना शुरू कर दिया जब तक की उन्हें उनका पहला ब्रेक प्ले The Nerd on London’s West End में नहीं मिल गया.इसके दो साल बाद ही उन्हें उनका पहला फ़िल्मी ब्रेक फिल्म Anastasia: The Mystery of Anna.में मिला.इसी साल  उन्हें अभिनेता Christopher Lee और Nick Pickard के साथ काम करने का मौका फिल्म Mio in the Land of Faraway.में मिला. उनका किरदार Jim Graham जो उन्होंने फिल्म Empire of the Sun में निभाया था उन्हें स्टारडम की और ले गया.उनकी लाइन में American Psycho, The Machinist, The Fighter, और American Hustle.जैसी फिल्में शामिल हो गईं.Christian Bale कभी एक्टिंग स्कूल नहीं गए थे


4.Eddie Murphy

गरीबी से अमीरी तक के सफ़र की कहानी का नाम है Eddie Murphy.जो की अपने पिता की मौत और माँ के सखत बीमार होजाने की वजह से  एक foster care में प्ले बड़े.Murphy अपने इस लाइफ स्टाइल को ही अपनी स्टैंडअप comedy की वजह मानते हैं.वो कहते हैं की उनकी शुरुआत एक स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर ही हुई थी.Murphy’का पहला ब्रेक तब था जब उन्हें  SNL के लिए चुना गया.इसके लिए वो अपने नेचुरल टैलेंट के लिए ही शुक्रगुजार हैं.

5. Heath Ledger

Heath Ledger ने अपनी जिंदगी का एक्टर बनने का बोल्ड स्टेप 17 साल की उम्र में ही अपना स्कूल छोड़ कर ले लिया था.वो अपने दोस्त Trevor Di Carlo के साथ ऑस्ट्रेलिया में एक्टिंग का काम ढूंडने निकल पड़े. Ledger का सबसे पहला छोटा सा ब्रेक एक ऑस्ट्रेलियाई टीवी सीरीज Clowning Around में मिला.और फिर वो कुछ ऐसे ही हल्के फुल्के जो भी किरदार मिले करते रहे.उन्हें उनका पहला फिल्म डेब्यू 1997 में ऑस्ट्रलियन फिल्म Black Rock से मिला और इसके 2 साल बाद ही वो टिनएज कॉमेडी 10 things I Hate About you से स्टार बन गए.इसके बाद उन्होंने अमेरिका का रुख किया और हॉलीवुड मूवी The Dark Knight में Joker का बेमिसाल किरदार निभाया जिसके लिए उन्हें बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर के लिए Academy Award भी मिला.भले ही वो आज हमारे बिच नहीं रहे मगर उनका ये किरदार और करी गयी एक्टिंग हमे ये बता गयी है की अगर इंसान के हौंसले बुलंद हों तो वो कुछ भी कर गुज़र सकता है.Ledger भी कभी एक्टिंग स्कूल नहीं गए थे.

6. Jennifer Lawrence

XMen:First Class और The Hunger Games जैसी फिल्मों से चर्चा में आई इस अभिनेत्री ने महज 14 साल की उम्र में ही पूरे आतम विश्वास के साथ अपने मां बाप को न्यूयोर्क में कोई एक्टिंग एजेंट ढूंडने के लिए मना लिया था. जिसके बदले उन्हें TBS कॉमेडी सीरीज The Bill Engvall Show.में अभिनय का मौका मिला यहीं से उनके अभिनय सफर की शुरुआत हुई.

7. Jim Carrey

हॉलीवुड में अपनी slapstick comedy की वजह से जाने जाते ये कैनेडियन अभिनेता कभी एक्टिंग स्कूल नहीं गए थे इसका सीधा सा कारन वो बताते हैं की वो एक्टिंग स्कूल में दाखिला अफोर्ड नहीं कर सकते थे.कैर्री बचपन में अपने परिवार के साथ एक वैन में रहते थे और तभी से उन्होंने अपनी जिन्दगी का लक्ष्य बना लिया था की वो इस गरीबी भरी जिंदगी से निजात पा कर ही रहेंगे और कुछ कर गुजरेंगे.Jim Carrey ने अपनी जिंदगी में बहुत संघर्ष किया कई जॉब्स करीं यहाँ तक की सिक्युरिटी गार्ड की भी.वो साथ के साथ तब तक ऑडिशन भी देते रहे जब तक की उन्हें उनका लकी चांस नहीं मिल गया.

8. Joaquin Phoenix

Actor, producer, musician; इन तीनो चीजों का नाम अगर आप एक शब्द में लेना चाहें तो वो शब्द है Joaquin.अपने बचपन के दौरान वो अपने भाई बहनों के साथ गलियों में परफॉर्म करा करते थे ताकि उनके परिवार का गुज़ारा हो सके.यह सब ज्यादा लम्बा चलता इसके पहले ही फोएनिक्स बच्चों का मल्टी टैलेंट फेमस हो गया. हॉलीवुड के एजेंट Iris Burton ने इन बच्चों को ढूंडा और इन्हें अपने साथ लगये और इन्हें टीवी कमर्शियल में अभिनय का काम दिलवाने लगे.Phoenix अपने भाई की अचानक मौत के बाद गायब से ही हो गए और फिर कुछ सालों बाद अचानक ही फिल्म Gladiator में नज़र ए जिसे Academy Award for Best Picture मिला.इस फिल्म में उनका किरदार Commodus काबिले तारीफ था.इसके कुछ समय बाद ही उन्हें Best Actor nomination उनके मुजिशियन किरदार Johnny Cash जो की उन्होंने Walk the Line.फिल्म में निभाया के लिए हुआ.गलियों से स्क्रीन तक पहुँचने वाले इस अभिनेता की कहानी बड़ी ही रोचक और संघर्ष भरी है जो हम आपको फिर कभी बतायेंगे.


9.Johnny Depp

Johnny Depp का विलक्षण वियाक्तित्व ही उन्हें सबसे अलग पहचान देता है. वो बचपन से ही एक  संगीतकार बनना चाहते थे.जब उनकी शादी Lori Anne Allison,से हो गयी तो उन्होंने बहुत सारी अलग अलग नौकरियां करीं यहाँ तक की pens, के लिए telemarketer की भी.फिर जब उन्हें उनकी पत्नी ने एक बार अभिनेता Nicolas Cage,से मिलवाया जिन्होंने उन्हें एक्टिंग के फील्ड में आने की सलाह दि और यहीं से उनका एक्टिंग का सफर शुरू हो गया.Fox की टीवी सीरीज 21 Jump Street,में उन्हें उनका पहला ब्रेक मिला.Depp को पहला बड़ा चांस 1984 की हॉरर क्लासिक फिल्म A Nightmare on Elm Street में मिला.जल्दी ही वो writer/director Tim Burton के सम्पर्क में ए जिन्होंने उनके अन्दर की विलक्ष्ण परतिभा को पहचाना.उसके बाद तो उनकी लिस्ट में Platoon, the Pirates of the Caribbean series, Donny Bras-co, Blow, Fear and Loathing in Las Vega जैसी बडी बड़ी फिल्मे शामिल हो गयी.

10. Meg Ryan

Meg Ryan अचानक से ही इस कैरिएर में आ गयी.वो अपनी जिंदगी में जर्न्लिस्ट बनना चाहती थी.University of Connecticut में पड़ने के बाद जब वो New York University में आकर पड़ने लगी तो उनके एक्टिंग कैरिएर को फर्स्ट स्टार्ट मिला.जब Ryan New York, आईं तो उन्होंने कुछ एक्स्ट्रा पैसे कमाने के लिए टीवी एड्स में काम करना शुरू कर दिया.एक सीन के पसंद आने पर उन्होंने अपने कॉलेज को ग्रेजुएट होने से पहले ही ड्राप कर दिया और फिल्मे When Harry Met Sally और Sleepless in Seattle, से स्टार बन गईं.Meg Ryan भी कभी एक्टिंग स्कूल नहीं गईं.

11. Russell Crowe

अभिनेता Joaquin Phoenix, की तरह Russell Crowe को भी इंटरनेशनल पहचान उनके Gladiator फिल्म में  निभाए रोमन जर्नल Maximus Decimus Meridius के किरदार से मिली . Croweने भी 16 साल की उम्र में अपना स्कूल एक्टर बनने के लिए छोड़ दिया था .उन्हें इस करिएर में स्थापित होने में थोडा वक्त जरुर लगा मगर आज उनकी लिस्ट में The Insider, Gladiator और A Beautiful Mind.जैसी फिल्मे शामिल हैं.

12. Tom Cruise

अभिनेता Tom Cruise आज किसी जान पहचान के महुताज नहीं हैं.अपने स्कूल Carleton Elementary School में किये गए IT नाम के प्ले में अपनी एक्टिंग दुआरा प्ले के ऑर्गेनाइजर Val Wright को प्रभावित करा.उन्होंने टॉम की शोमैन शिप को उतशाहित करा.अगर टॉम आज अभिनेता ना होते तो एक केथोलिक पादरी होते.मगर उन्होंने ने अपने अन्दर की आवाज़ को सुना और अपना पादरी बनने का रास्ता छोड़ कर वो सीधा न्यूयोर्क आगये और उन्हें 6 महीने के अन्दर ही अपना पहला लकी ब्रेक फिल्म TAPS में मिला.इसके बाद जल्द ही उन्हें Endless Love,में लीड रोल मिला जिसमे उन्होंने अभिनेत्री Brooke Shields के साथ काम करा. फिर कुछ साल बाद उन्होंने फिल्म Risky Business और Top Gun करीं यहाँ से शुरू हो गया उनका हॉलीवुड के सबसे महंगे सितारों में शामिल होने का सफ़र.

13. Cameron Diaz

अभिनेत्री Cameron Diaz भी किसी जान पहचान की मौताज नहीं हैं.ये अभिनेत्री भी किसी एक्टिंग स्कूल में नहीं गई है.इन्होने अपना कैरिएर एक मोडल के तौर पर शुरू करा और उसके बाद The Mask और  Charlie's Angels: Full Throttle जैसी फिल्मों से चर्चा में आईं. मशहूर रैपर Snoop Dogg की क्लास मेट Cameron Diaz 21 साल की उम्र में ही स्टार बन गाईं थी.


दोस्तों ये थे कुछ वो अभिनेता जिन्होंने अपनी लगन और मेहनत के सदके ही अपनी इस इंडस्ट्री में पहचान बनाई है.सो आपको भी ऐसे ही बिना रुके बिना थके बिना नेगेटिव हुए अपने रस्ते पे चलते रहना है और एक दिन आपको आपकी मंजिल ज़रूर मिलेगी.अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज कमेंट ज़रूर करिये और अपने दोस्तों के साथ हमारा ब्लॉग शेयर ज़रूर करें.



दोस्तों हम बहुत
 जल्दी फ्री एक्टिंग क्लासेज ऑनलाइन वीडियो के रूप में भी लेकर आ रहे हैं जिसमे आपको बेसिक एक्टिंग टेक्निक्स सीखिये जाएँगी और साथ में एडवांस एक्टिंग स्किल्स का भी कोर्स हम ले के आ रहे हैं तो ज्वाइन करने के लिए निचे दिए लिंक पे अपने आप को रजिस्टर करें और फायदा लें हमारे आने वाले एक्टिंग टिप्स के साथ और भी बहुत सरे कोर्सेज का. 
दोस्तों अगर आपको एक्टिंग सीखनी है और आप फ़ीस की वजह से सीख नहीं पा रहे हैं तो बेहिचक हमे मेल करें.अगर आप और जानकारी चाहते हैं या हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो आप हमें हमारे मेल आईडी aspire@aronshowbiz.com पे अपने नाम उम्र ईमेल और whats app नंबर के साथ अपना सवाल भेजिए हम आपको आपके अपने एक्टिंग के रस्ते में चलने के लिए आपकी हर संभव मदद करेंगे.
aspire आर्टिस्ट जो अभिनय की दुनिया में अपना करिएर बनाना चाहते हैं वो हमारे ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए अपना  whats app नंबर और मेल आईडी नाम व उम्र के साथ हमें aspire@aronshowbiz.com पर मेल करें.आपको हमारे ग्रुप से जुड़ने के लिए कोई भी फ़ीस नहीं देनी है बीएस कुछ करने की इच्छा होनी जरुरी है की करना है तो बस करना है.




Ten Tips On How To Become An Actor With No Experience



Ten Tips On How To Become An Actor With No Experience || बिना एक्सपीरियंस एक्टर बनने के 10 टिप्स

क्या आप एक अभिनेता बनने का सपना देख रहे हैं ?.तो दोस्तों आपको सबसे पहले जो बात ध्यान में रखनी है वो यह है की आपको अपने कैरिएर के पहले कुछ साल अपने Acting Craft में मुहारत हासिल करने में लगाने होंगे और बहुत सारे ऐसे Acting Skills सिखने होंगे जो आपको एक बेहतरीन शुरुआत देंगे.अब जब आप एक्टर बनने का सपना देख ही चुके हैं चाहे आप शौंकिया एक्टिंग करना चाहते हों या फिर full blown Acting career बनाना चाहते हों तो हमारे यह 10 टिप्स आपको अपने Fame के रास्ते का सफ़र शुरू करने में बहुत मदद करेंगे.

Click Here For Personalised Acting Training


1. बिना सोचे समझे घर छोड़ कर मुंबई मत आइये
अब हमारे कुछ दोस्त सोच रहे होंगे की ये क्या बात हुई की बिना मुंबई आये एक्टर कैसे बनेंगे.तो दोस्तों हमारा मतलब ये है की एक दम से मुंबई आने से पहले आप अपनी लोकल फिलम मार्किट या टीवी मार्किट में कुछ एक्सपीरियंस हासिल कीजिये.क्योंकि मुंबई में एक्टिंग सिखने के और काफी सारे Acting Skills सिखने के बाद भी लोगों को काफी लम्बा स्टरगल करना पड़ता है.आपको फिल्म मार्किट में इक्का दुक्का स्टार ही ऐसे मिलेंगे जिनपे रस्ते में या बस  ट्रेन आदि में सफ़र करते फिल्म निर्देशक या उनके किसी सह-निर्देशक नजर पड़ी तो उसे ब्रेक मिल गया.वरना लोगों को फ्री में ही बहुत देर तक सिर्फ अपना प्रोफाइल डेव्लोप करने के लिए काम करना पड़ता है.तो दोस्तों हमारी आपको यही सलाह है की पहले तो आप जहाँ भी रहते हैं वहां पर ही अच्छी ट्रेनिंग लीजिये और अपने लोकल टीवी और फिल्म मार्किट में काम कीजिये जिससे की आपका प्रोफाइल डेव्लोप होना शुरू हो जाता है ताकि मुंबई आके स्ट्रगल करते टाइम आपको प्रोडक्शन हाउस में अपनी एक्टिंग के बारे में बताने और दिखने में आसानी हो.

Click Here For Personalised Acting Training


2.एक्टिंग सीखिए
अगर आप बिना एक्सपीरियंस के एक्टर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एक्टिंग की कोचिंग लेनी ही पड़ेगी.इसके लिए आप अपने आसपास के एरिया में एक्टिंग क्लासेज का पता लगाना चाहिए या अपने एरिया के लोकल थिएटर ग्रुप के साथ जुड़ जाइये और अपनी एक्टिंग सीखनी शुरू कर दीजिये.अगर आप अफोर्ड कर सकते हैं तो आप मुंबई आकर प्रोफेशनल एक्टिंग स्कूल ज्वाइन कर सकते हैं या फिर आप अपने Acting Skills निखारने के लिए Private Coaching भी ले सकते हैं.याद रखिये की एक्टिंग सिखने की परिकिर्या ता उमर चलती ही रहेगी क्योंकि हर एक्टर हर प्रोजेक्ट में कुछ न कुछ नया ओबजेर्व करता है.तो आपको बहुत ही धेर्य रख कर निरंतर आगे बड़ते जाना है.मगर जब तक आप एक्टिंग सिखने की और पहला कदम नहीं उठायेंगे तो आपको कोई भी सीरियस नहीं लेगा.

3.कुछ भी हो ऑडिशन दीजिये.
आपके आस पास देखिये क्या नया फिल्म प्रोजेक्ट या टीवी प्रोजेक्ट शुरू हो रहा है तो उसमे जाकर ऑडिशन जरुर दीजिये.इसलिए दोस्तों अगर आपके अन्दर सिखने की भूख है तो बस निकल पडीये अपने ऑडिशन पे.आपके एरिया में लोकल थिएटर है तो वहाँ जाइये क्योंकि थिएटर ग्रुप वाले हमेशा नए आर्टिस्ट की तलाश में रहते हैं जो उनके पात्र के अनुरूप हो. हो सकता है आपकी लुक उनके desire character से मेल खा जाये और आपको चांस मिल जाये.हो सकता है आपके एरिया में कोई स्कूल या कार एजेंसी अपनी लोकल ऐड के लिए कोई शोर्ट फिल्म बनाने जा रहें हों तो आपको चांस मिल सकता है.याद् रखिये की एक्टिंग सिखने का इस से अच्छा मौका कोई नहीं हो सकता की आपको असल में एक्टिंग करके सिखने का मौका मिले.

4. कुछ स्पेशल Skills सीखिए.
सीरियसली अगर आप बिना एक्सपीरियंस के एक्टर बनना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत ज़रूरी है की आप कुछ ऐसे स्किल में परांगत हों जिसमे आपके साथ ऑडिशन देने वाला आर्टिस्ट न हो तो आप अपने कॉम्पिटिटर पर भरी पड़ सकते हैं.ये skills कुछ भी हो सकते हैं मान लीजिये कोई गोल्फ क्लब या हॉर्स क्लब अपनी एड की ऑडिशन ले रहे हैं तो आपको अगर हौर्स राइडिंग या गोल्फ खेलना आता है तो आपके लिए प्लस पॉइंट हो सकता है.कई बार हमारे देखने में आया है या जिन लोगों का हम ऑडिशन लेकर भेजते हैं उनको उनके ऐसे ही किसी ख़ास हुनर के दम पर ही प्रोडक्शन हाउस कॉल बैक कर लेता है.तो आप भी अपने अन्दर छूपे किसी ख़ास हुनर को पहचानिए और आगे बढिए.

5. जब कुछ न चले तो बस खेलिए.
जी हाँ दोस्तों ये बात हम आपको अपने पर्सनल एक्सपेरिएंस से बता रहे हैं.हम कई बार एसी फिल्मों के या एड फिल्मों के सेट पे जाते हैं यहाँ पे आर्टिस्ट एक बच्चा होता है जिसे एक्टिंग के बारे में कुछ भी नहीं पता होता है वो सिर्फ और सिर्फ निर्देशक की बात सुनता है और अपने हिसाब से खुल के उस चीज़ को खेलता है या करता है जो हम उसको करने को कहते हैं.क्योंकि खेलकूद करना हमारे अन्दर और हमारे साथ साथ बचपन से बड़ा होता है बस ज़रूरत है टाइम आने पर उसे बहार निकलने की.उदाहरन के लिए “Harry Potter and the Sorcerer’s Stone,” के Rupert Grint और Emma Watson को ही ले लीजिये उन्होंने इसके पहले कभी भी प्रोफेशनल एक्टिंग नहीं की थी.तो जब भी आपको ऐसा मौका मिले तो चूकिए मत.

6. एक्टिंग सबसे पहले एक बिजनेस है इस बात को समझिये.
हम जानते हैं की आपको लाइट्स कैमरा  एक्शन से प्यार है. मगर दोस्तों एक बात जो आपने अपने दिल दिमाग में बिठा लेनी है वो ये है की आप सबसे पहले ये देखना है की आप यहाँ माया नगरी में करने क्या आये हैं नाम और शोहरत कमाने.सो इसलिए आप पहले एक बिजनेस हैं उसके बाद एक आर्टिस्ट.आप एक ऐसे प्रोडक्ट हैं जो खुद को बेचते हैं आप अपनी आवाज़ बेचते हैं,अपना चेहरा बेचते हैं,अपने acting skills बेचते हैं,अपनी गायन कला बेचते हैं.तो बेचना भी एक कला है.वर्किंग एक्टर हमारी इस बात को अच्छी तरह समझ गए होंगे.

7. अपने बिजनेस का प्रचार करिए.
जैसा की आप जान ही चुके हैं की आप इस बिजनेस का एक प्रोडक्ट हैं जिसमे आलरेडी कितने ही आपसे बढ़िया प्रोडक्ट मार्किट मैं हैं.तो अपने बिजनेस का परचार करिए ताकि आप खुद को वहां बेच सकें जहाँ आपकी ज़रूरत है.इसके लिए आपको बहुत सारी प्लानिंग की ज़रूरत पड़ेगी की कैसे आपका नाम इस लॉबी में आ सकता है कैसे आप वहां काम पा सकते हैं ?. कैसे आप एक ऐसे एक्टर बन सकते है जिसके पास काम है.इसकी जियादा जानकारी के लिए आप अपना सवाल हमारे मेल आईडी aspire@aronshowbiz.com पर अपना नाम उम्र के साथ मेल कर सकते हैं.आपको अपने साथ जोड़कर और आपकी मदद करके हमे ख़ुशी होगी.

8. धैर्य रखिये.
ये लफ्ज़ आपको हर जगह ही सुनने को मिलेगा इस फिल्म इंडस्ट्री में.तो अगर आपको कोई ऐसा बोले तो इवन के हम भी तो गुस्सा मत करिए.एक्टिंग में चांस मिलने के लिए आपको बहुत टाइम भी लग सकता है और हो सकता है की आपको कुछ दिनों के अन्दर ही चांस मिल जाये. इसका मतलब ये भी नहीं है की आप हाथ पे हाथ रख कर ही बैठ जायें क्योंकि अगर किसी को पता ही नहीं होगा की आप कौन हैं तो आपको कॉन्ट्रैक्ट कैसे मिलेगा.

9. एक्सपोजर लीजिये.
लगातार और बार बार एक्सपोजर लीजिये. इसका मतलब है की आप बार बार किसी कास्टिंग डायरेक्टर,डायरेक्टर,प्रोडूसर के समप्रक में रहिये या ऑडिशन दीजिये ताकि आपको एक्सपोजर मिल सके.लोग अक्सर उन लोगों के साथ बिजनेस करना चाहते हैं जिनपे वो विश्वास करते है जिन्हें वो जानते हैं या जिनकी इज्ज़त करते हैं.ये भी एक तरीका है एक्टिंग में परवेश कैसे किया जाये.चाहे वो आपको बार बार रिजेक्ट करें तो भी आप ऑडिशन देते रहिये.बहुत सारे आज के फिल्म स्टार्स का सफर भी ऐसे ही शुरू हुआ था.एक उदाहरन के लिए Harvey Keitel को ही ले लीजिये जिन्हें अपने चुने जाने से पहले 8 साल तक ऑडिशन लाइनों में ही लगाने पड़े और  जब एक बार चुने गए तो अब तक ओंन बोर्ड हैं.

10.रिजेकशन को दिल पे मत लीजिये.
एक्टिंग और रिजेक्शन का आपस में चोली दामन का साथ है दोस्तो.तो अगर आपको भी ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया गया है तो इसे अपने दिल पे मत लीजिये और नेगेटिव मत होइये.क्योंकि आपको रिजेकट करने के पीछे कई कारन हो सकते है.हो सकता है प्रोडूसर को जैसा एक्टर अपने किरदार के लिए चाहिए आपकी लुक उसके साथ मेल ना खाती हो या हो सकता है की आपका कद किरदार के कद से लम्बा या छोटा हो सकता है,या आपकी बॉडी वैसी नहीं है जैसी प्रोडूसर को चाहिए ये सब फेक्टर्स आपके हाथ में नहीं हैं तो आपको रिजेक्शन को नेगेटिव नहीं लेना चाहिए.आपका काम बस अपनी एक्टिंग पे ध्यान देना और ऑडिशन देते रहना है.

दोस्तों ये थे कुछ आसान से टिप्स जो आपको अपने एक्टिंग कैरिएर में आगे बढ़ने के लिए और स्टार्टिंग एक्सपिरेंस गेन करने में हेल्प करेंगे.तो बेस्ट ऑफ़ लक आपको आपके एक्टिंग कैरिएर के लिए.



दोस्तों हम बहुत
 जल्दी फ्री एक्टिंग क्लासेज ऑनलाइन वीडियो के रूप में भी लेकर आ रहे हैं जिसमे आपको बेसिक एक्टिंग टेक्निक्स सीखिये जाएँगी और साथ में एडवांस एक्टिंग स्किल्स का भी कोर्स हम ले के आ रहे हैं तो ज्वाइन करने के लिए निचे दिए लिंक पे अपने आप को रजिस्टर करें और फायदा लें हमारे आने वाले एक्टिंग टिप्स के साथ और भी बहुत सरे कोर्सेज का. 
दोस्तों अगर आपको एक्टिंग सीखनी है और आप फ़ीस की वजह से सीख नहीं पा रहे हैं तो बेहिचक हमे मेल करें.अगर आप और जानकारी चाहते हैं या हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो आप हमें हमारे मेल आईडी aspire@aronshowbiz.com पे अपने नाम उम्र ईमेल और whats app नंबर के साथ अपना सवाल भेजिए हम आपको आपके अपने एक्टिंग के रस्ते में चलने के लिए आपकी हर संभव मदद करेंगे.
aspire आर्टिस्ट जो अभिनय की दुनिया में अपना करिएर बनाना चाहते हैं वो हमारे ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए अपना  whats app नंबर और मेल आईडी नाम व उम्र के साथ हमें aspire@aronshowbiz.com पर मेल करें.आपको हमारे ग्रुप से जुड़ने के लिए कोई भी फ़ीस नहीं देनी है बीएस कुछ करने की इच्छा होनी जरुरी है की करना है तो बस करना है.




Tips to Express on Camera without Dialog


Tips to Express on Camera without Dialog
बिना संवाद के बोलिए कैमरे के सामने
दोस्तो एक्टिंग एक ऐसा हुनर है जिसे एक अभिनेता सारी जिंदगी सीखता रहता है.हमारे कुछ दोस्त ऑडिशन पे जाते हैं तो उन्हें ऑडिशन पे कोई रेस्पोंस नहीं मिलता तो वो निराश हो जाते हैं.आज हम आपको आपके एक्टिंग कौशल में इजाफा करवाते हैं इस पोस्ट के ज़रिये.आप चाहे औद्तिओं पे जा रहे हों या सेट पे शूट के लिए तो हमारा आज का पोस्ट आपके बोहत काम आने वाला है.

Click Here For Personalised Acting Training


Non Verbal Communication
A superior acting technique of "Non Verbal Communication" जिसमे  कैमरे के सामने reactions, views, thoughts, emotions and attitudes के दुआरा बिना किसी डायलॉग के अपनी परस्तुति दि जाती है एक महँ एक्टर बनने के लिए बहुत ज़रूरी है.जो की सुपर स्टार हमेशा यूज़ करते हैं.इसे हम आसान शब्दों  में अगर समझना चाहें तो इसे कैमरे के साथ Communicate करना या चुप चाप कैमरे के मधियम से अपने सरोताओं को अपनी स्टोरी बताना भी कहा जा सकता है.
एक निर्देशक या कास्टिंग डायरेक्टर अपमे एक्टिंग का यही कौशल नोट करता है जब आपका ऑडिशन होता है.इस टेकनिक में माहिर होने के लिए बीएस जरुरत है तो प्रेक्टिस की.

Click Here For Personalised Acting Training

क्या आप लोग ये Non Verbal Communication technique सीख सकते हैं ? तो जवाब है हाँ क्यों नहीं. आखिर प्रैक्टिस मेक्स मैन परफेक्ट.अब सवाल अता है की आखिर  "Non Verbal Communication" करा कैसे जाता है. तो आइये आज  "Non Verbal Communication" सीखते हैं.

Click Here For Personalised Acting Training

"Non Verbal Communication" एक्टिंग की एक ऐसी तकनीक है जिसमें हम अपने शरीर,आवाज़,चेहरे और दिखावट के ज़रिये अपनी Nonverbal information देते हैं जिसे “nonverbal behavior” भी कहा जाता है.कुछ nonverbal behavior हमारे अंदर कुदरती तौर पे आते हैं जिनका कारण हमारा आचरण और सांस्कृतिक परवरिश भी होता है जिनके चलते हम किसी चीज़ के प्रति अपनी पोजिटिव और नेगेटिव प्रतिकिर्या अपने शरीर के दुआरा बिना बोले करते हैं.उदाहरन के लिए किसी चीज़ को नकारने के लिए या नापसंद करने के लिए अपने होंठ का एक हिस्सा थोडा सा उठा देना नाह की या नापसंद और आलोचना की निशानी है.बीएस यही है "Non Verbal Communication".
ज्यादातर साइलेंट Communication आपके चेहरे के हावभाव से होती है जो की एक दर्शक को कंफ्यूज करने की लिए प्रस्तुती में ली जाती है.इन हव भाव में हैरान होना,डरना,उदास होना,गुस्सा होना आदि की सभी लोगों को जानकारी हैं.आपको अपनी "Non Verbal Communication" में इजाफा करने के लिए आप 9 Emotions and 42 Attitudes की प्रेक्टिस कर सकते हैं.अगर आप अभी भी नहीं समझ पाएं हैं तो सिखने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं.
 दूसरा हिस्सा जो आपके चेहरे का जो  "Non Verbal Communication" में आपकी मदद करता है वो हैं आपकी आँखें.जैसे देखने का अंदाज़,झपकने का अंदाज़ और घुरना आदि  "Non Verbal Communication"  का ज़रूरी हिस्सा है.असं शब्दों में अगर आप किसी को पसंद करते हैं तो आपकी आँखें तेज़ी से ब्लिंक होती हैं.और अगर आप दर गए हैं तो अपकी आँखें बड़ी हो जाती हैं.
"Non Verbal Communication" में आप अपने हाथों का भी बखूबी से इस्तेमाल कर सकते हैं.हम अक्सर लोगो को बात करते देखते हैं की वो कैसे बातचीत करते वो लोग अपने हाथों का इस्तेमाल करते हैं जैसे की किसी बात पर सहमती या अनजान होने को अपने हटों को और कन्धों को थोडा उचका के expression देते हैं.
आपके छूने का अंदाज़ भी "Non Verbal Communication" का एक हिस्सा है.जैसे की आप किसी को प्यार से छूटे हैं या सहानभूति से तो दोनों में डिफरेंस होगा. यहाँ फ्रेम में आपकी बॉडी लैंग्वेज ही आपके छूने के अंदाज को बिना कुछ संवाद के ही बयाँ कर जाएगी.
अब जब बोडी लैंग्वेज की बात चली है तो आपका शारीर ही इसमें एहम भूमिका निभाता है और यही "Non Verbal Communication" का अगला हिस्सा भी है.चेहरे के हाव भाव के उलट शारीर के हाव भाव एक श्रोता को समझाने के लिए आपको बॉडी लैंग्वेज  और इमोशनस में ताल मेल बिठाना पड़ता है.क्योंकि आपको अपने शरीर के दुआर एक श्रोता को ये समझाना है की आप क्या फील कर रहे हैं क्या रियेक्ट कर रहे हैं.
दोस्तों याद रखिये की आपके रेअक्तिओन्स ही आपकी "Non Verbal Communication" स्किल है.अगर आपके पास बोलने के लिए डाय्लोग्स नहीं हैं फिर भी आप अपने रेक्टिओंस के ज़रिये अपनी पेशकारी को यादगार बना सकते हैं.अगर आप ऑडिशन पर भी गए हों तो भी परफोर्म करते वक्त अपने रिएक्शन और बॉडी लैंग्वेज का पूरा ध्यान रखिये.
तो दोस्तों ये थी "Non Verbal Communication" की संक्षेप जानकारी.आप अभी तक भी नहीं समझें है की कैसे prepare करना है तो आप हमारी प्राइवेट कोअचिंग की सेवाएं ले सकते हैं.



दोस्तों हम बहुत
 जल्दी फ्री एक्टिंग क्लासेज ऑनलाइन वीडियो के रूप में भी लेकर आ रहे हैं जिसमे आपको बेसिक एक्टिंग टेक्निक्स सीखिये जाएँगी और साथ में एडवांस एक्टिंग स्किल्स का भी कोर्स हम ले के आ रहे हैं तो ज्वाइन करने के लिए निचे दिए लिंक पे अपने आप को रजिस्टर करें और फायदा लें हमारे आने वाले एक्टिंग टिप्स के साथ और भी बहुत सरे कोर्सेज का. 
दोस्तों अगर आपको एक्टिंग सीखनी है और आप फ़ीस की वजह से सीख नहीं पा रहे हैं तो बेहिचक हमे मेल करें.अगर आप और जानकारी चाहते हैं या हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो आप हमें हमारे मेल आईडी aspire@aronshowbiz.com पे अपने नाम उम्र ईमेल और whats app नंबर के साथ अपना सवाल भेजिए हम आपको आपके अपने एक्टिंग के रस्ते में चलने के लिए आपकी हर संभव मदद करेंगे.
aspire आर्टिस्ट जो अभिनय की दुनिया में अपना करिएर बनाना चाहते हैं वो हमारे ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए अपना  whats app नंबर और मेल आईडी नाम व उम्र के साथ हमें aspire@aronshowbiz.com पर मेल करें.आपको हमारे ग्रुप से जुड़ने के लिए कोई भी फ़ीस नहीं देनी है बीएस कुछ करने की इच्छा होनी जरुरी है की करना है तो बस करना है.





Paying Money For Entry in Bollywood ?


Paying Money For Entry in Bollywood ?
फिल्मों में ब्रेक लेने के लिए किसको पैसे दें और किसको नहीं ?

Click Here For Personalised Acting Training


आपको मुंबई में फिल्मों में चांस दिलवाने के बदले पैसे लेने वाले बहुत सारे लोग मिल जायेंगे.ये लोग सिर्फ अपना उल्लू सीधा करने के लिए aspire actors को अपने जाल में ये कह कर फसा लेते हैं की हम आपको फलां फलां सीरयल या फिल्म में काम दिलवायेंगे लेकिन आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिसमे 5-6 हजार का खर्चा आयेगा.तो एक नया आर्टिस्ट इनके झांसे में इसलिए आ जाता है क्योंकि ये लोग किसी न किसी स्टार के साथ अपनी पिक्स या किसी फिल्म या सीरयल के सेट क साथ अपनी पिक्स वगेरा दिखा क उनको लुभा लेते हैं.

Click Here For Personalised Acting Training

दोस्तों ये जरुरी नहीं की सब फेक होते हैं मगर आपको पता होना चाहिए की जिस शख्स को आप पैसे दे रहे हैं उसे पैसे देना ज़रूरी है भी या नहीं.हम आपको सीधा सीधा बताते हैं की आखिर कास्टिंग होती कैसे है और आपको किन चीज़ों पर पैसे खर्चने हैं.
Bollywood Casting Procedure
जब भी कोई फिल्म या सीरियल की कास्टिंग की शुरुआत होती है तो फिल्म प्रोडक्शन हाउस कास्टिंग डायरेक्टर या कास्टिंग कोऑर्डिनेटर को कांटेक्ट करते हैं जो उनके लिए एक तय फीस पे काम करते हैं.प्रोडक्शन हाउस अपनी फिल्म की कहानी में जैसा किरदार उनको चाहिए उसकी लुक कैसी चाहिए कद रंग आदि सब डिटेल्स कास्टिंग डायरेक्टर या कास्टिंग कोऑर्डिनेटर  को प्रोविडे करवाते हैं. अब कास्टिंग डायरेक्टर या कास्टिंग कोऑर्डिनेटर इन डिटेल्स को ध्यान में रखते हुए ऑडिशन करते है.

Click Here For Personalised Acting Training

कास्टिंग डायरेक्टर या कास्टिंग कोऑर्डिनेटर बहुत सारे आर्टिस्टस को अपनी डिटेल्स के साथ मैच करते है जो आर्टिस्ट उनके किरदार के साथ मैच होते हैं वो उनको शोर्त्लिस्ट करके उनकी ऑडिशन टेप्स और डिटेल्स फिल्म प्रोडक्शन हाउस को दे देते हैं जिसमे से डायरेक्शन डिपार्टमेंट बेस्ट मैच आर्टिस्ट को चुन लेते हैं.यहाँ याद रहे की अगर आपकी लुक कास्टिंग डायरेक्टर या कास्टिंग कोऑर्डिनेटर की डिटेल्स जो  फिल्म प्रोडक्शन हाउस  ने उन्हें प्रोवाइड करवाई है के साथ मेल खाती है तो ही वो आपको शोर्ट लिस्ट करेंगे वरना कोई भी जुगाड़ आपको फिल्म में एंटरी नहीं दिलवा सकता बशर्ते वो एक B ग्रेड मूवी न हो.
यहाँ तक पड़ने के बाद आपको ये तो साफ़ हो गया होगा की कास्टिंग डायरेक्टर या कास्टिंग कोऑर्डिनेटर को अपने काम की फीस फिल्म प्रोडक्शन हाउस से मिलती है तो कोई भी अच्छा कास्टिंग डायरेक्टर या कास्टिंग कोऑर्डिनेटर आपसे चीप तरीके से पैसे नहीं मागेगा.अगर किसी ऑडिशन पर आपसे पैसे मांगे भी जाते हैं तो आपको वहां से साफ़ नाहं करके निकल जाना चाहिए.

कहाँ देने पडेंगे आपको पैसे :
फिल्म या सीरियल में काम करने से पहले आपको एक्टिंग की ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी जिसके लिए आपको एक अच्छा सा एक्टिंग स्कूल या प्राइवेट कोच ज्वाइन करना पड़ेगा जिसके लिए आपको पैसे खर्चने पडेंगे.क्योंकि बिना सीखे एक्टिंग करने निकलोगे तो हज़ारों ऑडिशन देने के बाद भी सेलेक्ट नहीं हो पायोगे और अपना बेशकीमती समय भी बर्बाद करोगे.या आप डांस स्टूडियो ज्वाइन करते हैं वहां पैसे देने पड़ सकते हैं.
      दूसरा खर्चा आपको अपने पोर्टफोलियो और विडियो शो रील के ऊपर करना पड़ेगा जिसमे आप अपने काम और अपनी लुक से कास्टिंग डायरेक्टर या कास्टिंग कोऑर्डिनेटर  को परिचित करवा सकेंगे.क्योंकि कए बार डायरेक्ट ऑडिशन की बजाये प्रोडक्शन हाउस सीधे आपको अपने काम का विडियो लिंक या पोर्टफोलियो भेजने को कहते हैं.इसके बाद आप अपनी बॉडी को टोन उप करने के लिए जिम वगेरा ज्वाइन करते हैं तो आपको पैसा देना होगा.या जिम ट्रेनर को फीस देनी होती है.
याद रखिये एक्टिंग एक बिजनेस है और आप इस बिजनेस के एक प्रोडक्ट हैं.एक प्रोडक्ट को बिकने के लिए एड की ज़रूरत होती है.तो आपको भी अपनी प्रमोशन के लिए एक आर्टिस्ट मैनेजिंग टीम या आर्टिस्ट मनेजिंग एजेंसी के साथ जुड़ना पड़ेगा जो आपको जरुरी कॉन्टेक्ट्स जो की आपके एक्टिंग कैरिएर के लिए बहुत ज़रूरी है प्रोवाइड करवाएंगी ताकि आप सही समय सही जगह पर पहुँच सकें और सही लोगों से मिल सकें.
     चौथे नंबर पर आपको जो खर्चा करना पड़ सकता है वो है एक्टिंग वर्कशॉप का.एक्टिंग एक लाइफ लॉन्ग लर्निंग प्रोसेस है जो हमेशा आर्टिस्ट सीखता है.तो आपको अपने एक्टिंग के कौशल में इजाफा करने के लिए कई एकटिंग वर्कशॉप को ज्वाइन करना पड़ सकता है जिसके लिए कई बार फ्री वोर्क्शोप्स होती हैं और कई बार पेड वर्क शॉप्स होती हैं.तो पेड वर्कशॉप के लिए भी आपको अपनी जेब हलकी करनी पड़ सकती है.
इसके इलावा दोस्तों अगर आप किसी एसोसिएशन के साथ जुड़ते हैं जैसे की सिनटा,शिवसेना चित्रपट शाखा,महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना चित्रपट शाखा आदि जो आपको आर्टिस्ट कार्ड प्रोविडे कराती हैं या आपके मेहनताने के फस जाने पर आपको आपका हक दिलाने के लिए आपकी हेल्प करती हैं में रेजिसटर करने के लिए फ़ीस देनी पड़ेगी.
          इसके बाद आपको कहीं भी पैसे नहीं खर्चने होंगे.आपको सिर्फ अपनी living cost खर्चनी होगी और आने जाने के खर्चे.तो अब तो आप समझ ही गए होगे  की फ्रॉड लोगों से कैसे बचना है इस माया नगरी में.यहाँ कई लोग आपको ऐसे भी मिल जायेंगे जो आपको फ्री में ब्रेक दिलवाने का प्रॉमिस भी करेंगे मगर बाद में आपको आर्टिस्ट कार्ड बनवाने के नाम पर ठग लेंगे तो दोस्तो हम आपके ज्ञान में इजाफा करने के लिए बता देते हैं की कोई भी बड़ा या अच्छा फिल्म प्रोडक्शन हाउस आर्टिस्ट कार्ड की डिमांड नहीं करता और नाही आपसे इसके बारे में पूछता है.



दोस्तों हम बहुत
 जल्दी फ्री एक्टिंग क्लासेज ऑनलाइन वीडियो के रूप में भी लेकर आ रहे हैं जिसमे आपको बेसिक एक्टिंग टेक्निक्स सीखिये जाएँगी और साथ में एडवांस एक्टिंग स्किल्स का भी कोर्स हम ले के आ रहे हैं तो ज्वाइन करने के लिए निचे दिए लिंक पे अपने आप को रजिस्टर करें और फायदा लें हमारे आने वाले एक्टिंग टिप्स के साथ और भी बहुत सरे कोर्सेज का. 
दोस्तों अगर आपको एक्टिंग सीखनी है और आप फ़ीस की वजह से सीख नहीं पा रहे हैं तो बेहिचक हमे मेल करें.अगर आप और जानकारी चाहते हैं या हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो आप हमें हमारे मेल आईडी aspire@aronshowbiz.com पे अपने नाम उम्र ईमेल और whats app नंबर के साथ अपना सवाल भेजिए हम आपको आपके अपने एक्टिंग के रस्ते में चलने के लिए आपकी हर संभव मदद करेंगे.

aspire आर्टिस्ट जो अभिनय की दुनिया में अपना करिएर बनाना चाहते हैं वो हमारे ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए अपना  whats app नंबर और मेल आईडी नाम व उम्र के साथ हमें aspire@aronshowbiz.com पर मेल करें.आपको हमारे ग्रुप से जुड़ने के लिए कोई भी फ़ीस नहीं देनी है बीएस कुछ करने की इच्छा होनी जरुरी है की करना है तो बस करना है.

Want To Be A Star But No Expirence ? No Problem Just Got it


Want To Be A Star But No Expirence ? No Problem Just Got it
एक्टिंग एक्स्पीरिएंस लेने के टिप्स.

Click Here For Personalised Acting Training

तो आगये आप घर छोड़ कर मुंबई में एक्टर बनने के लिए एक्टिंग भी सीख ली अब प्रेक्टिस चालु है और ऑडिशन दे रहे हैं.मगर एक बात जो हर ऑडिशन पर आपसे पूछी जाती है वो है आपका एक्स्पीरिएंस.
परेशान हो गए ? क्योंकि आपके पास एक्स्पीरिएंस तो है ही नहीं है और ना ही आपने किसी फिल्म या सीरियल में कोई काम करा है तो आप अपने कास्टिंग डायेरेक्टर को कौनसे काम का रेफरेंस देंगे जो आपके एक्टिंग एक्सपिरेंस के बारे में आपके कास्टिंग डायेरेक्टर को बताये या प्रोडक्शन हाउस को पता चले की आपकी एक्टिंग कैसी है.
दोस्तों परेशान ,मत होइए हम आपको बतायेंगे की आप कैसे अपने एक्टिंग एक्स्पीरिएंस को गेन कर सकते हैं.सबसे पहले तो एक्टिंग करिएर के स्टार्टिंग के दिनों में एक्टिंग से पैसे कमाने के बारे में भूल ही जाइये मतलब की कुछ दिनों या हफ्तों के लिए अगर आपको एक्स्पीरिएंस लेना है तो.इन दिनों में तो आपको जो भी चांस मिले बस उसे सीखने के नजरिये से ही देखिये और अपनी एक्टिंग दिखने के मौके की तरह इस हर दिन या हर पल को एन्जॉय कीजिये.
       आपको कुछ ऐसे फिल्म स्टूडेंट्स के साथ जुड़ जाना चाहिए  जो किसी इंस्टिट्यूट में डायरेक्शन आदि का कोर्स कर रहे हैं क्योंकि उन लोगों को अपने प्रोजेक्ट्स के लिए नए आर्टिस्टों की जरुरत पड़ती है तो उनका काम भी चल जायेगा और आपका भी.तो क्या हुआ अगर आपको कुछ पैसे नहीं मिले भाई आखिर एक्सपिरेंस तो मिल ही गया न.

Click Here For Personalised Acting Training

आज का दौर ऑनलाइन का  और इन्टरनेट का दौर है.ऑनलाइन रिलीज़ होने वाली या ब्रॉडकास्ट होने वाली शोर्ट फिल्म्स या वेब सीरीज की भरमार है.तो दूंदीये किसी ऐसे ही शोर्ट फिल्म मेकर को या वेब सीरीज मेकर को और अपनी एक्टिंग दिखाने का और एक्स्पीरिएंस गेन करने का मौका लपक लीजिये.अगर आप चाहें तो आप अपने दोस्तों के साथ या किसी ऐसे ग्रुप के साथ भी जुड़ सकते है जो अपनी वेब सीरीज शुरू करने वाले हैं.
एक तरीका ये भी है की आप किसी फेस्टिवल में जाने वाली शोर्ट फिल्म के मेकर से भी मिल सकते हैं जो किसी फिल्म फेस्टी वल के लिए अपनी शोर्ट फिल्म की तयेआरी में है.इसमें आपको अपनी एक्टिंग फेस्टिवल के ज़रिये दिग्गज फिल्म मेकर्स को भी दिखने का मौका मिलेगा.
    जो सबसे ज़यादा ज़रूरी है की अपनी शो रील बनवाना मत भूलियेगा क्योंकि बिना अपनी एक्टिंग शो रील के आपको कुछ भी हासिल नहीं होगा क्योंकि सबको पहला चांस देने के लिए आपको अगर अप्रोच करना है तो भाई आपके पास अपनी एक्टिंग का  डेमो तो होना ज़रूरी है न.आज के सभी सुपर स्टारों ने अपनी मोनो एक्टिंग या अपनी शोर्ट फिल्म के ज़रिये अपनी एक्टिंग की शो रील बनवाई है.जिसमे से वरुण धवन,अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह का लिंक हम यहाँ दे रहे हैं.

Click Here For Personalised Acting Training


रणवीर सिंह मोनो एक्टिंग शो रील             : https://www.youtube.com/watch?v=4XCO-6Ae4tw&t=3s
अर्जुन कपूर,वरुण धवन एक्टिंग शो रील  :https://m.youtube.com/watch?v=UK3JTHYMPJg
हमारे पसंदीदा एक्टर रणवीर का फर्स्ट डे इन एक्टिंग क्लास  निचे दिए लिंक पे देखिये : https://www.youtube.com/watch?v=zeVhmYYQ6w0



दोस्तों हम बहुत
 जल्दी फ्री एक्टिंग क्लासेज ऑनलाइन वीडियो के रूप में भी लेकर आ रहे हैं जिसमे आपको बेसिक एक्टिंग टेक्निक्स सीखिये जाएँगी और साथ में एडवांस एक्टिंग स्किल्स का भी कोर्स हम ले के आ रहे हैं तो ज्वाइन करने के लिए निचे दिए लिंक पे अपने आप को रजिस्टर करें और फायदा लें हमारे आने वाले एक्टिंग टिप्स के साथ और भी बहुत सरे कोर्सेज का. 

तो दोस्तों ये थे कुछ आसान से टिप्स जो आपको अपने एक्टिंग कैरिएर में आगे बढ़ने के लिए और स्टार्टिंग एक्सपिरेंस गेन करने में हेल्प करेंगे.
दोस्तों अगर आपको एक्टिंग सीखनी है और आप फ़ीस की वजह से सीख नहीं पा रहे हैं तो बेहिचक हमे मेल करें.अगर आप और जानकारी चाहते हैं या हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो आप हमें हमारे मेल आईडी aspire@aronshowbiz.com पे अपने नाम उम्र ईमेल और whatsapp नंबर के साथ अपना सवाल भेजिए हम आपको आपके अपने एक्टिंग के रस्ते में चलने के लिए आपकी हर संभव मदद करेंगे.
aspire आर्टिस्ट जो अभिनय की दुनिया में अपना करिएर बनाना चाहते हैं वो हमारे ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए अपना  whatsapp नंबर और मेल आईडी नाम व उम्र के साथ हमें aspire@aronshowbiz.com पर मेल करें.

Acting Expenses or living Expenses For A Aspire Actor in Mumbai.

Acting Expenses or living Expenses For A Aspire Actor in Mumbai.
मैं मुंबई आकर एक्टर बनना चाहता/चाहती हूँ कितना खर्चा आयेगा ?

Click Here For Personalised Acting Training


दोस्तों हमे बोहत सारे दोस्त शूटिंग के दौरान देश के अलग अलग कोनों से मिलते रहते हैं और उन सबका यही सवाल होता है की मैं भी मुंबई आकर एक्टर बनना चाहता हूँ;. मेरा कितना खर्चा आ जायेगा या मुझे कितनी फीस देनी होगी ?.  मुझे फिल्मों में काम करने के लिए कितने पैसे देने पडेंगे.और कुछ लोग तो सीधे मुंबई आकर ही कॉल करते हैं या आ ही जाते हैं. फिर कुछ दिन की मुशक्कत के बाद वापिस भी चले जाते हैं. आपमें में से भी बहुत सारे दोस्त इस एक्टिंग के सफ़र के बारे में जानना चाहते होंगे.
दोस्तों ये एक्टिंग का करिएर शुरू करना कोई खला जी का वाडा नहीं है. जो सीधा चले आये और एक दो जगह ऑडिशन दिया और बस आप सेलेक्ट हो गये बन गए स्टार.आपको मुंबई में आकार एक्टिंग सीखनी पड़ेगी उसके लिए फण्ड चाहिए,पोर्टफोलियो और शो रील बनवाना पड़ेगा उसके लिए फण्ड चाहिए,कास्टिंग कोर्दिनाटर के साथ रजिस्टर होना पड़ेगा वहां भी फण्ड चाहिए उसके बाद आपको मुंबई में living Cost भी चाहिए तो उसमे भी फण्ड चाहिए. तो आइये जानते हैं इन Acting Expenses

Click Here For Personalised Acting Training

1. Expenses for Learning : सबसे पहले बात आती है  एक्टिंग सीखने की. दोस्तों आप एक्टिंग सीखना चाहते है तो आपको एक एक्टिंग स्कूल ज्वाइन करना पड़ेगा. जो की 35००० से लेकर 3 लाख तक चार्ज करते हैं.और इन स्कूलों में आपको २५-३० स्टूडेंट्स के बीच में ही सीखना पड़ेगा. और सिखने के बाद आपको अपना संघर्ष खुद करना है.

2. Private Coaching Expenses : अब आपने एक्टिंग सिखने का मन बना लिया है तो आपके पास Expences की कमी है तो आप स्कूल ज्वाइन नहीं कर पा रहे. तो आपको शुरुआत में एक प्राइवेट कोच को ज्वाइन करना चाहिए.लेकिन इसमें भी आपको 5०००० से लेकर 15०००० तक खर्चने पड़ सकते हैं. इसके इलावा मुंबई में आपको सैंकड़ों ऐसे कोच भी मिलेंगे जो 1500 से लेकर 5000 में आपको एक्टिंग सिखायेंगे मगर ये बस आपके मन की तस्सली है.वो सिर्फ अपने living Expenses कमा रहे हैं. न तो वो आपको प्रमोट करेंगे न ही आपको जल्दी ट्रेंड करेंगे.

3. Expenses For Workshops : इसके इलावा आप एक्टिंग की वर्क शॉप्स ले सकतें हैं जो आपको बहुतात में मिल जायेंगी.इसमें आपको 5000 से 15000 तक खर्चने पड़ सकते हैं.वोर्क्शोप्स में भी आपको बहुत कुछ सिखने को मिल सकता है.मगर  Expenses तो यहाँ भी पडेंगे.
4. Expenses For Gym : दोस्तों आपको एक्टिंग के साथ साथ एक आकर्षक शारीर का भी निर्माण करना होगा. इसके लिए आपको एक बढ़िया गयम ज्वाइन करना होगा और एक फिटनेस ट्रेनर भी चाहिए होगा.जो की आप लोगों को 5000 से 15000 में मिल जायेगा.

Click Here For Personalised Acting Training

5. Expenses for Portfolios : इसके बाद आपको जरुरत पड़ेगी एक अच्छे से पोर्टफोलियो और शो रील की जी से कास्टिंग करने वाले व्यक्ति को आपकी लुक के बारे में और आपकी एक्टिंग के बारे में बतायेंगे. इसमें आपको कम से कम 25000 से लेकर 50000 तक खर्चने पड़ सकते हैं.

6. Expenses for Coordinator : दोस्तों मुंबई में आपको हर गली मोड़ पर अखौती मतलब खुद बने कास्टिंग डायरेक्टर  या कोऑर्डिनेटर  मिल जायेंगे जो आपको काम दिलवाने के नाम पर ठग सकते हैं. अब तो यहाँ तक है की वो लोग OLX और Quicker per ऑनलाइन भी मिल जायेंगे.इनका सच ये है की इन लोगों का फिल्म इंडस्ट्री से दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं है ये तो बस आपको ठग रहे हैं और खुद का खर्चा चला रहे हैं.
खैर मुंबई में प्रोफेशनल कास्टिंग दारेक्टर जो की फिल्मों के लिए काम करते हैं उनके साथ रजिस्टर करने के लिए आपको 5 से 15000 तक खर्चा करना पड़ सकता है. मगर पहले पूरी तरह से इन्कुआरी कर लिजीये की कहीं कोई फेक कास्टिंग डारेक्टर आपको ठग न ले.

7. Living Expenses in Mumbai : दोस्तो जो सबसे जरुरी बात है मुंबई में रहने का खर्चा. आपको एक कड़वा सच बताते हैं. एक्टिंग में कैरिएर बनाने के लिए आपको लम्बा संघर्ष करना पड़ेगा. आपको यहाँ पर रहने खाने और रोज़ औदितिओन्स पर जाने के लिए Expenses की जरुरत पड़ेगी.इसके के लिए आपको कम से कम 3 से 4 लाख तक सालाना living Expenses  चाहिए.

तो दोस्तों ये थी Acting Expenses की संक्षेप जानकारी.इसके इलावा आपको मेनेजिंग टीम भी चाहिए होगी,प्रमोशन टीम भी चाहिए होगी.



दोस्तों हम बहुत
 जल्दी फ्री एक्टिंग क्लासेज ऑनलाइन वीडियो के रूप में भी लेकर आ रहे हैं जिसमे आपको बेसिक एक्टिंग टेक्निक्स सीखिये जाएँगी और साथ में एडवांस एक्टिंग स्किल्स का भी कोर्स हम ले के आ रहे हैं तो ज्वाइन करने के लिए निचे दिए लिंक पे अपने आप को रजिस्टर करें और फायदा लें हमारे आने वाले एक्टिंग टिप्स के साथ और भी बहुत सरे कोर्सेज का. 

दोस्तों अगर आपको एक्टिंग सीखनी है और आप फ़ीस की वजह से सीख नहीं पा रहे हैं तो बेहिचक हमे मेल करें.अगर आप और जानकारी चाहते हैं या हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो आप हमें हमारे मेल आईडी aspire@aronshowbiz.com पे अपने नाम उम्र ईमेल और whats app नंबर के साथ अपना सवाल भेजिए हम आपको आपके अपने एक्टिंग के रस्ते में चलने के लिए आपकी हर संभव मदद करेंगे.
aspire आर्टिस्ट जो अभिनय की दुनिया में अपना करिएर बनाना चाहते हैं वो हमारे ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए अपना  whats app नंबर और मेल आईडी नाम व उम्र के साथ हमें aspire@aronshowbiz.com पर मेल करें.आपको हमारे ग्रुप से जुड़ने के लिए कोई भी फ़ीस नहीं देनी है बीएस कुछ करने की इच्छा होनी जरुरी है की करना है तो बस करना है.

How To Practice Observation ? : अवलोकन(ऑब्जरवेशन) की प्रेक्टिस कैसे करें ?

How To Practice Observation ? : अवलोकन(ऑब्जरवेशन) की प्रेक्टिस कैसे करें ?

Click Here For Personalised Acting Training

दोस्तों आप ने नोट करा होगा की हम अपनी एक्टिंग की ब्लॉग में आपको ऑब्जरवेशन के बारे में बताते आ रहे हैं.अब ऑब्जरवेशन या अवलोकन कैसे करिएँ हमारे कई दोस्त नहीं  जानते होंगे.आज अपनी इस पोस्ट में हम लोग इसी बात पे चर्चा करेंगे.दोस्तों  एक अभिनेता की observation ही उसकी इमाजिनेशन का अहम अंग या यूँ कहें की इमेजिनेशन का ट्रिगेर होती है.ये कुछ ऐसा होता है जो एक एस्पायर एक्टर को अपनी इर्द गिर्द की छोटी से छोटी डिटेल के प्रती ज़यादा चौकन्ना करता है और औंकी सेन्स मेमोरी के अथाह भंडार इमेजिनेशन करने की ताकत और उनका स्क्रिप्ट के किरदार को कंसीव कर सकने की क्षमता  को विकसत भी करता है.प्रोफेशनल एक्टर बड़े ही कमल के ऑब्जर्वर होते हैं.वो अपने आस पास की हर बारीकी पर ध्यान देते हैं.अब आपके मन मैं भी यही सवाल उठ रहा होगा की आखिर वो ऐसे करते कैसे हैं और कैसे वो अपने कौशल को इतना डेव्लोप कर पाते हैं.अपने देखा होगा की कैसे प्रोफेशनल अभिनेता कीसी किरदार को हु ब हु परदे पे जीते हैं और कैसे उस किरदार में रंग जाते हैं जैसे की ये किर्दा बना ही उन के लिए हो और जब वो किसी दूसरी फिल्म के दुसरे किरदार में दिखते हैं तो पहले किरदार से बिलकुल अलग मगर इस किरदार के अन्दर भी बिलकुल रमे हुए.सो ये ऑब्जरवेशन की ही बदौलत है.लेकिन उम आपको एक खास बात यहाँ बता दें की observation का मतलब ये हरगिज़ नहीं है की आप हर किरदार में एक ही तरह का अभिनय करते रहे की आप ने एक ही आदमी का अवलोकन किया या observe किया. observation का सीधा और सरल मतलब है की अपने एक्टिंग इंस्ट्रूमेंट को विकसित करना.observation ही आपको आगे चलके किरदार को करेक्टराइजेशन करने में मदद करेगी. तो आइये दोस्तो सीखते हैं observation करने की कला.

observation कहाँ और कैसे करें?

Click Here For Personalised Acting Training

सबसे पहला सवाल यही सबके मन में उठता है.इसका सीधा सरल  जवाब है कहीं भी जिधर भी आपको observation के लिए सब्जेक्ट मिले तो हो जाइये शुरू.बस में,मॉल में,लोकल ट्रेन में,मेट्रो रेल में सफ़र करते वक्त,दुकान में,होटल में,रेस्तरां में,स्न्घ्रालय में,भीड़ भाई सड़कों पर या रास्तों पर मतलब कहीं भी जिधर आपको लोग मिलें खाना खाते वक्त कैन्टीन में आदि.बीएस आपको उनका अंदाज़ देखना है की वो खाना कैसे खा रहे हैं या खाना खाते वक़्त कैसी हरकतें कर रहे हैं उन्हें क्या पसन् हैं या क्या नहीं वो अलग अलग सिचुएशन पर कैसे व्यवहार कर रहे हैं इस चीज़ को समझने की कोशिश कीजिये.

अब आपको करना क्या है की इस भीड़ में से एक विय्क्ति चुन लेना है कोई भी जिसका व्यवहार आपको इंट्रेस्टिंग लगे.अब इस किरदार को एक नाम दे लीजिये कोई भी नाम उदाहरण के लिए यहाँ हम उसका नाम सुमित रख लेते हैं.अब आपको ये देखना है की वो दिखता कैसा है?उसकी उम्र क्या है?आपकी सोच में उसका व्यक्तित्व कैसा है? ऐसा उसमें क्या है जो उसे भीड़ में से अलग खड़ा करता है ?और सोचिये की वो आदमी इस वक़्त क्या सोच रहा है और क्यों?अब शुरू कीजिये असली खेल अब इमेजिन करिए इस आदमी की जिंदगी वो जिंदगी जीने के लिए क्या करता है.वो इस वकत कहाँ जा रहा है?.उसका परिवार है या नहीं?.उसकी जिंदगी में ऐसी क्या मुश्किल है जिसे वो हल करना चाहता है?.वो किस चीज़ के बारे मैं सपने देख रहा है अपनी महबूबा के या अपने कैरिएर के.उसके बातचीत करने के ढंग को देखिये की किस एबात करते वक्त वो अपने हाथों का इस्तेमाल करता है कैसे वो अपने फेस एक्सप्रेशन बदलता है आदि.अब आपको आपकी कहानी इस सुमित में मिल गयी होगी वो चाहे रोमांटिक हो ड्रामा हो या comedy हो बस अब्सेर्व कीजिये.अपने इमेगिनतिओन की हर तह में इस किरदार की खुबिओं को ओब्सेर्व कीजिये.आपके पास यही सही समय है अपनी इमेजिनेशन को निखारने का और भी ज्यादा कलात्मक बनाने का क्योंकि आपके सामने आपका किरदार लाइव हिंट्स दे रहा है बस उन्हें अपनी मेमोरी डिस्क में भरते जाइये.अगर पोसिबल हो तो उसकी अपने मोबाइल में विडियो भी बना लें मगर होशियारी से कहीं लेने के देने न पड़ जायें.लीजिये सुमित अब अपने रस्ते निकल गया आप अपने रास्ते आप घर आकर उसकी विडियो देखिये अपने उसके बारे में विचार लिख लीजिये और अब बन जाइये आप सुमित और प्रेक्टिस करिए अपने नए किरदार की.इसके इलावा आप किसी भी चीज़ से ओब्सेर्वे कर सकते हैं जैसे कोई जानवर या पक्षी.जैसे की साउथ की एक फिल में शिव नाम का किरदार रिश्वत खोर लोगों का काला धन निकालने के लिए मुर्गे की वेश भूषा बना के आता है और मुर्गे की तरह ही रिअक्ट करता है.जिन लोगों नें यह फिल देखि हो वो समझ चुके होंगे.बीएस आपको अपना सब्जेक्ट चुनके उसको स्टडी करना है.इस तरह की चीजें आपकी इमेजिनेशन को ट्रेन करती हैं और आपको हर पल न्य सीखने को देती हैं.

दोस्तों observation एक अभिनेता का अछोक हथियार है  जिसके बिना वो एक्टिंग करिएर में सरवाईव ही नहीं कर सकता.उम्मीद है आपने भी अपनी इमेजिनेशन को क्रिएटिव बनाने के लिए observation की ताकत का इस्तेमाल शुरू कर दिया होगा तो अब आप अपने इस सुमित को अपनी इमेजिनेशन की अथाह डाटा बैंक में किसी बॉक्स में रख दीजिये और अपनी एक्टिंग के दौरान जरुरत पड़ने पर मेमोरी रिकाल कर लीजिये.

यह है observation की सरल सी प्रिकिर्या मगर ये जितनी पढने में आपको आसान लगी प्रेक्टिस करते वक्त उतना ही मुश्किल भी लगेगी.बस अपने हाव भाव पर भी साथ के साथ नज़र रखीये की आपके इमेजिन किये किरदार से मेल खा रहे हैं या नहीं.


दोस्तों हम बहुत
 जल्दी फ्री एक्टिंग क्लासेज ऑनलाइन वीडियो के रूप में भी लेकर आ रहे हैं जिसमे आपको बेसिक एक्टिंग टेक्निक्स सीखिये जाएँगी और साथ में एडवांस एक्टिंग स्किल्स का भी कोर्स हम ले के आ रहे हैं तो ज्वाइन करने के लिए निचे दिए लिंक पे अपने आप को रजिस्टर करें और फायदा लें हमारे आने वाले एक्टिंग टिप्स के साथ और भी बहुत सरे कोर्सेज का. 

Click Here and SUBSCRIBE OUR CHANNEL FOR FREE ACTING COURSE



दोस्तों अगर आपको एक्टिंग सीखनी है और आप फ़ीस की वजह से सीख नहीं पा रहे हैं तो बेहिचक हमे मेल करें.अगर आप और जानकारी चाहते हैं या हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो आप हमें हमारे मेल आईडी aspire@aronshowbiz.com पे अपने नाम उम्र ईमेल और whats app नंबर के साथ अपना सवाल भेजिए हम आपको आपके अपने एक्टिंग के रस्ते में चलने के लिए आपकी हर संभव मदद करेंगे.
aspire आर्टिस्ट जो अभिनय की दुनिया में अपना करिएर बनाना चाहते हैं वो हमारे ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए अपना  whats app नंबर और मेल आईडी नाम व उम्र के साथ हमें aspire@aronshowbiz.com पर मेल करें.आपको हमारे ग्रुप से जुड़ने के लिए कोई भी फ़ीस नहीं देनी है बीएस कुछ करने की इच्छा होनी जरुरी है की करना है तो बस करना है.



9 Emotions and 42 Attitudes in Acting : एक्टिंग में 9 रस और 42 रुख


9 Emotions and 42 Attitudes in Acting : एक्टिंग में 9 रस  और 42 रुख 

Click Here For Personalised Acting Training


तो दोस्तों आपने हमारी पोस्ट एक्टिंग के प्रकार में एक्टिंग की अलग अलग टेक्निक्स के बारे मैं पढ़ा और जाना.हम अपने दोस्तों को बताना चाहेंगे की एक्टिंग की टेकनिक कोई भी हो उसमे इमोशन और attitude ही सबसे जरुरी तत्व हैं.दोस्तों अगर आपमें से किसी ने भरत मुनि का नाट्य शास्त्र पढ़ा हो तो उन्होंने अपने इस शास्त्र में भी इन रसों (emotions) का उल्लेख करा है जो की सबसे पुरानी किताब है अभिनय की.अगर आप एक्टर बनने की रह पर गंभीर हैं तो आपको इन रसों को और attitudes को समझना होगा.आप दिन में अनेक लोगों से मिलते हैं जो अलग attitude और अलग इमोशनस के साथ होते हैं मगर आप उनमे से कितने पहचान पाते हैं?हम जानते हैं आपका जवाब क्या है तो घबराएं नहीं आज हम आपको यही बताने वाले हैं की अवलोकन करते समय आप इन सब को कैसे पहचान सकते हैं.क्योंकि अभिनय करते वक्त emotion और attitude का सही चयन ही आपको अच्छा अभिनेता बनाएगा.अगर आप सही attitude के साथ सही emotion नहीं चुनेगे तो आपकी लुक फेक आयेगी जो की देखने वाले को अच्छी नहीं लगेगी.ये बात आपको हमेशा याद रखनी है की emotions ही एक फिल्म के पात्र के व्यवहार और attitude को परभावित करते हैं.

Click Here For Personalised Acting Training

दोस्तों आपको अपने अन्दर  लोगों का अवलोकन(ऑब्जरवेशन) और उनपे कंसंट्रेशन करने का मजबूत शौंक पैदा करना होगा.कहने का मतलब की आपको हर जगह सडक पे,गार्डन में,दुकान में, मॉल में, मेट्रो में,ट्रेन में कहीं भी अपना अवलोकित व्यक्ति ढूँढना है उसका emotion attitude नोट करना है इसके लिए चाहे आप उसका अपने मोबाइल पे विडियो बना लो चाहे आप अपनी डायरी में नोट करलें और इसे अपनी प्रेक्टिस से अपने दिमाग की हार्ड डिस्क में स्टोर कर लें की आपने क्या ओबजरव किया.फिर जब भी आपको अपना किरदार घड़ने की जरुरत हो तो इमेजिन करिए की अगर आप यह व्यक्ति होते तो आप कैसे व्यव्हार करते.तो दोस्तों आइये जानते हैं इन 9 Emotion और 42 attitudes के बारे में. Books For Learning Acting At Home :

Emotion

1. comedy : हास्य रस : जो लोगों में हसीं पैदा करता और उनको ख़ुशी देता है उसे हास्य रस कहते हैं.emotion में जब कुछ अनोखा,तेजी से विसंगत और अपने उच्च स्तर पर होता है.कुछ अनोखा,अप्रत्याशित और विपरीत प्र्तिकिर्याएं हास्यास्पद होता है.इस emotion की प्रेक्टिस और प्ले करने के लिए  आपमें प्रेसेंस ऑफ़ माइंड और आपमे गरेट टाइमिंग का होना बहुत ज़रूरी है.

2. Wonder : अदभुत : जब कोई व्यक्ति किसी ऐसी प्रस्थिति का सामना करता है जैसे की जादू,अंतरिक्ष से गिरना या असमान में या कुदरती माहोल में कुछ ऐसा अधभुत देखता है की वो अचंभित महसूस करता है तो अदभुत रस पैदा होता है.इसकी पहचान होती है आंखें बड़ी बोहें उठी हुई और मुंह खुला हुआ से.


3. Fear : भयानक रस : emotion जो उस स्थिति में पैदा होता है जब आप किसी का खून देखते हैं,रात में शमशान में जाने से,या सनाटे में आचानक आई  कोई डरावनी आवाज़ से उसे भयानक रस कहते हैं.

4. Peace : शांत रस : इस रस को समझने क लिए हमे शून्य की स्थिति का एहसास करना होगा.जैसे की किसी पादरी को,पुजारी आदि को उपदेश देते वक्त जो उनके चेहरे पर शांति के भाव झलकते वही शांत रस है.अक आदमी या औरत शांत आवाज और स्मूथ शांत गेस्चर में हो इसकी पहचान है.

5. Sad : करुणा रस : मौत,टूटे दिल और प्यार,ऑडिशन या एग्जाम में फ़ैल होने से जो एहसास पैदा होता है उसे ही करुणा रस कहते हैं.यहाँ एक चीज़ हम आपको बता दें की इस रस को परफॉर्म करते टाइम जो आपने ध्यान में रखनी है की इसमें आपकी लय ताल धीमी हो जाती है.

6. Love : शिंगाररस :किसी के साथ लगाव अटेचमेंट से पैदा हुआ एहसास ही प्यार या शिंगार रस कहलाता है.प्यार की पहचान खोया खोया,टिमटिमाती आंखें किसी से बात करते वकत वर्तमान स्थिति में ना होना ही प्यार की या शिंगार रस की पहचान है.

7. Disgust : बीभत्स : जो रस कुश गन्दा देखने,गन्दा सुनने या गन्दा सूंघने से पैदा होता है उसे बीभत्स रस कहते हैं.उदारहं के लिए ऐसी फिलिंग जिसमे आपको किसी जानवर या इंसान की गली सदी लाश देखने से जो स्थिति महसूस होती है.

8. Anger : रौद्र रस : जब कोई किसी के साथ धोका करता है किसी को गाली देता है या किसी के साथ कोई कुछ गन्दा करता है तो उसके रिएक्शन से पैदा हुए emotion को रौद्र रस कहा जाता है.इसमें लय ताल तेज होती है.

9. Brave : वीर रस : इस रस को हम उस स्थिति में समझते हैं जब कोई फौजी या योद्धा युद्ध में जाने ये पहले युद्ध के लिए एक उत्साह,साकारात्मक रवैया और युद्ध में जाने का साहस दिखता है उसके इन emotios को ही वीर रस कहते हैं.इस रस में भी लय ताल बढ़ जाती है.


42 attitudes

01. Aggressive : आक्रामक
02. Anxious : चिंतित
03. Arrogant : अभिमानी
04. Ambitious : महत्त्वाकांक्षी
05. Affectionate : स्नेही
06. Bored : ऊब
07. Confident : आत्मविश्वास से लबरेज
08. Curious : जिज्ञासु
09. Determined : निर्धारित
10. Disapproving : अनुमोदन
11. Dejected  : उदास
12. Defeated : पराजित
13. Drunk : नशे में
14. Easy Going : आरामपसंद
15. Fed Up : परेशान
16. Foolish : मूढ़
17. Happy : खुश
18. Horrified : भयातुर
19. Hurt (Phisically or Mentally) : चोट (शारीरिक या मानसिक रूप से)
20. humorous : रस लेनेवाला
21. indecisive : दुविधा में पड़ा हुआ
22. Irritating : चिड़चिड़ा
23. Imaginative : कल्पनाशील
24. Indifferent : उदासीन
25. Innocent : मासूम
26. Interested : इच्छुक
27. Jealous : ईर्ष्या
28. Looking Suspenseful :  दुविधा में
29. Lonely : अकेला
30. Meditative : ध्येय
31. Miserable : दुखी
32. Obstinate : जिद्दी
33. Optimistic : आशावादी
34. Puzzled : फंसा हुआ
35. Regretful : पछतावा करता हुआ
36. Relieved : राहत मिली
37. Sheepish : दब्बू
38. Suspicious : संदेहजनक
39. Sympathetic : सहानुभूतिपूर्ण
40. Sleepy : सुस्त
41. Stiff neck : अकडू
42. Shy : शर्मीला

तो दोस्तों ये थे एक्टिंग के 9 emotions और 42 attitudes.


दोस्तों हम बहुत
 जल्दी फ्री एक्टिंग क्लासेज ऑनलाइन वीडियो के रूप में भी लेकर आ रहे हैं जिसमे आपको बेसिक एक्टिंग टेक्निक्स सीखिये जाएँगी और साथ में एडवांस एक्टिंग स्किल्स का भी कोर्स हम ले के आ रहे हैं तो ज्वाइन करने के लिए निचे दिए लिंक पे अपने आप को रजिस्टर करें और फायदा लें हमारे आने वाले एक्टिंग टिप्स के साथ और भी बहुत सरे कोर्सेज का. 

Click Here and SUBSCRIBE OUR CHANNEL FOR FREE ACTING COURSE



दोस्तों अगर आपको एक्टिंग सीखनी है और आप फ़ीस की वजह से सीख नहीं पा रहे हैं तो बेहिचक हमे मेल करें.अगर आप और जानकारी चाहते हैं या हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो आप हमें हमारे मेल आईडी aspire@aronshowbiz.com पे अपने नाम उम्र ईमेल और whats app नंबर के साथ अपना सवाल भेजिए हम आपको आपके अपने एक्टिंग के रस्ते में चलने के लिए आपकी हर संभव मदद करेंगे.
aspire आर्टिस्ट जो अभिनय की दुनिया में अपना करिएर बनाना चाहते हैं वो हमारे ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए अपना  whats app नंबर और मेल आईडी नाम व उम्र के साथ हमें aspire@aronshowbiz.com पर मेल करें.आपको हमारे ग्रुप से जुड़ने के लिए कोई भी फ़ीस नहीं देनी है बीएस कुछ करने की इच्छा होनी जरुरी है की करना है तो बस करना है.

Please also like and share us on facebook

Acting Is Not For Everyone

एक्टिंग करिएर एक बड़ा और बहादुरी भरा फैसला

Click Here For Personalised Acting Training

जी हां दोस्तों अगर आप यह पोस्ट पड़ रहे हैं और आपने एक्टिंग कैरिएर को चुना है तो आपने निश्चित ही एक बहुत बड़ा और बहादुरी भरा फैसला लिया है.केवल एक्टिंग ही नहीं फिल्म मेकिंग से जुडा कोई भी कार्य अगर आप ने चुना है तो इसका सीधा सा मतलब है की आप बहुत बहादुर हो और अपने देखे हुए सपनो को साकार करने की राह पर हर कीमत पे चलने को तैयार हैं.
इस बहादुरी भरे फैसले में अगर कहीं भी आपका दिल डोलने लगे और आप डगमगाने लगे तो हम आपके साथ है और आपको डोलने और डगमगाने नहीं देंगे आपका हौंसला भाढाने के लिए हमेशा हम आपके साथ हैं.दोस्तों एक्टिंग एक ऐसा कैरिएर है जिसमे आपको सबर का दामन बहुत कस के थामना है जैसा की हमने आपको पिछली पोस्ट में कई दिग्गजों के बारे में बताया था.इन्हीं दिग्गजों में से एक हैं हमारे आल टाइम फेवरिट शाहरुख़ खान.

Click Here For Personalised Acting Training

दोस्तों शाहरुख़ साहब आज जिस मुकाम पर हैं वो ऐसे ही नहीं पोहंचे यहाँ पर पहुँचने के लिए उन्हें बहुत लम्बा और कढा संघर्ष करना पड़ा उन्हें अपनी लाइफ में इसके लिए.उनहोंने अपना कैरिएर अपनी एक्टिंग ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 1980 में शुरू किया था और उनकी पहली हिट फिल्म थी दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे जो की 1995 में रिलीज़ हुई मतलब कुल 15 साल लगे उनको अपना नाम बनाने में और अपनी पहचान जमाने में.अपने संघर्ष के दिनों में शाहरुख़ सड़कों तक पे भी सोये जैसा की वो कई बार जिकर भी करते हैं.इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक काम करा अभिनय और बस अभिनय और साथ में अपने हौंसले को मजबूत बनाये रक्खा और अपनी नज़र सिर्फ अपनी मंजिल पे रखी.
ऐसा नहीं के उन्होंने पहली फिल्म करी और वो स्टार बनगए और न ही एसा था की उनको लीड रोल ही मिला.बहुत सारे प्ले फिल्म्स सीरियलस कर के उनको कहीं जाके मेन लीड पे साइन करा गया.यहाँ हम आपको ये इस लिए बता रहे हैं क्योंकि की कई बार हमे ऐसे एक्टर भी मिले हैं जिनका कोई भी एक्टिंग प्रोफाइल नहीं होता है और न ही उन लोगों को इस फील्ड में ए जेयदा टाइम हुआ होता है वो हमसे लीड रोले पे लिए जाने को लेकर बेहस्ते हैं.लीड रोले सिर्फ दो ही शर्तों पर मिलता है दोस्तों पहला आपका अभिनय दमदार हो या दूसरा की आपकी या आपके पापा की जेब दमदार हो और आज की तारीख में तो ये हो भी रहा है.ऐसे कई नामी अभिनेताओं को हम जानते हैं जिन्होंने लीड रोल क लिए अपने पापा की दमदार जेब का इस्तेमाल भी करा.
मगर हम आपको यह ही कहेंगे की पहले एक अच्छे से कोच से एक्टिंग की ट्रेनिंग ले कर और अच्छी तरह प्रेक्टिस कर के ही इस फील्ड में आयें और फिर अपनी किस्मत खुद बनायें.

Click Here For Personalised Acting Training

दोस्तों हम एक्टिंग की जानकारी के साथ आपके लिए यह पोस्ट इस लिए लिखते हैं ताकि हम आपको नेगेटिव थॉट्स से बचा सकें और आपको इंस्पिरेशन मिलती रहे.बस इस सोच के साथ हम अपने दोस्तों के लिए हर रोज़ नई जानकारी लेकर आते हैं जो हमने बहुत सारे संघर्ष कर रहे लोगो को इस फील्ड में प्रोब्लेम्स फेस करते देखा उसे हमारे दोस्त फेस ना करें.हम यहाँ उन एस्पायर एक्टर्स की हेल्प करना चाहते हैं जो फाइनेंसली स्ट्रोंग नहीं है और या खुद के लिए खुद ही कमा रहे हैं और कोई बड़ा एक्टिंग स्कूल ज्वाइन नहीं कर सकते.हमारी नज़र में सिर्फ सपनों की कीमत है दोस्तों और हमे सपनों से प्यार है.हर किसी को हक़ है सपने देखने का और उन्हें पूरा करने का.

दोस्तों हमारी यह कोशिश आपकी उम्मीदों पे कितनी खरी उतरती हैं हमे यह सिर्फ आपके कमेंटस से ही पता चलेगा तो कुर्प्या अपने कमेंट करना और अपने ब्बेश्किमती सुझाव जरुर दीजिये.


दोस्तों हम बहुत जल्दी फ्री एक्टिंग क्लासेज ऑनलाइन वीडियो के रूप में भी लेकर आ रहे हैं जिसमे आपको बेसिक एक्टिंग टेक्निक्स सीखिये जाएँगी और साथ में एडवांस एक्टिंग स्किल्स का भी कोर्स हम ले के आ रहे हैं तो ज्वाइन करने के लिए निचे दिए लिंक पे अपने आप को रजिस्टर करें और फायदा लें हमारे आने वाले एक्टिंग टिप्स के साथ और भी बहुत सरे कोर्सेज का. 

Click Here and SUBSCRIBE OUR CHANNEL FOR FREE ACTING COURSE



दोस्तों अगर आपको एक्टिंग सीखनी है और आप फ़ीस की वजह से सीख नहीं पा रहे हैं तो बेहिचक हमे मेल करें.अगर आप और जानकारी चाहते हैं या हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो आप हमें हमारे मेल आईडी aspire@aronshowbiz.com पे अपने नाम उम्र ईमेल और whats app नंबर के साथ अपना सवाल भेजिए हम आपको आपके अपने एक्टिंग के रस्ते में चलने के लिए आपकी हर संभव मदद करेंगे.
aspire आर्टिस्ट जो अभिनय की दुनिया में अपना करिएर बनाना चाहते हैं वो हमारे ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए अपना  whats app नंबर और मेल आईडी नाम व उम्र के साथ हमें aspire@aronshowbiz.com पर मेल करें.आपको हमारे ग्रुप से जुड़ने के लिए कोई भी फ़ीस नहीं देनी है बीएस कुछ करने की इच्छा होनी जरुरी है की करना है तो बस करना है

Should You Join Acting Classes? Good and Bad About Them

Should You Join Acting Classes? Good and Bad About Them Is it your wish to break into film acting and become an aspiring Bollywoo...