How can Find Greedy and Cheaters in Bollywood ? || बॉलीवुड में लालची और धोखेबाज़ लोगों को कैसे पहचाने ?

How Aspiring Actors can Find Greedy and Cheaters in Bollywood




Modeling Acting Scam


मायानगरी में बहुत सारे एक्टिंग,मॉडलिंग स्कूल और एजेंसीज ऐसी भी हैं जो सिर्फ aspire  artists के बॉलीवुड में entery के सपने का गलत उपयोग करके उनको मूरख बना क लूट लेते हैं। यह अनाधिकारिक और खुद से बनी कास्टिंग एजेंसिओं के साथ मिल के काम करते हैं.ऐसी एजेंसियां इंटरनेट साइट्स जैसे की Quicker, OLX  और दूसरी फ्री क्लासिफाइड साइट्स पे casting notices, auditions, guaranteed roles and ads पोस्ट करते हैं जिसे पढ़ कर भोले भाले aspire  arstists  और नए लोग इनके चक्कर में फस  जाते हैं। यह ads लोगों को fake auditions and nonexistent castings एजेंसियों की तरफ एक ब्रेक के लिए जो की सुनने में अच्छा लगता है के लिए आकर्षित कर देती हैं | 

                                      आखिर वो लोग ऐसा करते क्यों हैं सिंपल सा reason  है सिर्फ पैसे क लिए उन लोगों को तो बस सिर्फ aspire artist  का पैसा लूटना होता है। यहाँ पर एक कहावत याद आ रही है के "मूर्ख के पैसे से ही पार्टियां होती हैं" आप समझ गए होंगे क इस कहावत का मतलब क्या है.

यहाँ हम आपको बताते हैं के यह काम कैसे करता है.

ऐसी कई एजेंसियां ​​हैं जो बहुत समझदारी से संचालित होती हैं। वे बाहर नहीं आते हैं और पैसे मांगते हैं, वे पहले आपसे अपना आत्मविश्वास प्राप्त करते हैं और धीरे-धीरे आपको फांसते हैं। अक्सर वे 'नकली' ऑडिशन शेड्यूल करते हैं (वे easey रखने के लिए यहां पैसे नहीं मांगते हैं), फिर वे कॉल करते हैं और आपको बताते हैं कि 'आप Short listed हो हैं' आप फिर दूसरे ऑडिशन के लिए आते हैं और कभी-कभी तीसरे और एक नकली निदेशक या निर्माता से भी मिलते हैं| कई बार वहां, वे आपको बताते हैं कि 'आप सही हैं ... लेकिन ...' यही शब्द वह जगह है जहां विक्रेता आपको फीचर फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए लुभाने की कोशिश करता है और आपसे 1 से 2 लाख रुपये जमा करने के लिए कहते हैं, जिसमें प्रशिक्षण शामिल है या कुछ कम लोग आपको फोटो, पोर्टफोलियो, रील, अभिनय कक्षाएं और कुछ भी दिखाते जिस से वो आपलोगों को फांस सकते हैं। ऑडिशन वास्तव में किसी भी प्रोडक्शन हाउस या किसी भी फिल्म के किसी वास्तविक हिस्से के लिए नहीं था, इस फेक  ऑडिशन का मकसद सिर्फ यह मूल्यांकन करना था कि आप कितना खर्च करेंगे और वे आपको कितना चूस सकते हैं।
चलिए  एक और उदाहरण आपको देते हैं की हो सकता है क आपको एक ऑडिशन काल आता है या आपको एक परिचित के माध्यम से किसी रेजिस्टर्ड फर्म का पता चलता है और आप अपने फोटोग्राफ्स के साथ अप्लाई भी कर देते हैं.तो आपको मुंबई शार्ट लिस्टेड कर लिया जाता है यहाँ से नया पैंतरा जो आज कल बहुत चल रहा है शुरू होता है के अभी आपको मुंबई में काम करने के लिए ऑटिस्ट कार्ड बनवाना होगा जिसकी कुल फीस 4000  या 2000 है.तो आपको कैसा महसूस होगा के वाह अपने सपने तो अभी पूरे हो रहे हैं और आप कार्ड की फीस जमा कर देते हैं.आपको एक बोगस एजेंसी का कार्ड बना क भेज दिया जाता है और साथ में यह भी कहा जाता है के  ेंटरी के लिए स्वागत :). बस आपको अब आपके ऊपर खर्चा करना है जिसमे आपकी लुक डेवलोपमेन्ट,एडवांस एक्टिंग ट्रेनिंग किसी बड़े स्कूल में और आपके पोर्टफोलियो के लिए आपको 50000 रुपए जमा करने होंगे तो आप क्या करेंगे। सोचिये जवाब हाँ में होगा क्योंकि सब कुछ तो सही लग रहा है.

तो अब हम आपको बताते हैं क यह कैसे पता लगेगा क यह एक sacam  है या सच का ऑडिशन है.

कुछ एजेंसियों / व्यक्तियों को "लीड्स" प्राप्त करने के लिए भुगतान किया जाता है (यानी लोगों को ढूंढना)। लीड यानि के वह लोग हैं, खासकर लड़कियां और अन्य, जैसे कि बच्चे, किशोर, पुरुष इत्यादि। जिस किसी में भी अभिनय जैसे रुचि है, को ढूँढना और उसका ईमेल या फ़ोन नंबर प्राप्त करना कि वे बाद में ईमेल स्पैम, टेलीमार्केटिंग आदि के माध्यम से उसका शोषण कर सकें या फांस सकें। यह आपको ललचाते हैं की आप एक "नकली" कास्टिंग का जवाब दें, जैसे ही या फ़ोन नंबर के जरिये इन लोगों को सम्पर्क करते हैं तो आप टेलीमार्केटर्स से ईमेल और सेल्स पिच के माध्यम से ऑफ़र प्राप्त करना शुरू कर देंगे, जिसका उद्देश्य आपको आकर्षित करना है।
मान लीजिये एक शहर में एक अभिनय स्कूल है। इस स्कूल में मुंबई कास्टिंग डायरेक्टरों के साथ एक सेटिंग है (मॉडल और अभिनेता coordinators जो लोग अब खुद को कास्टिंग डायरेक्टर कहते हैं)। सौदा यह है कि कास्टिंग डायरेक्टर उनके छात्रों को मुंबई में भेजते समय गारंटीकृत भूमिकाओं की व्यवस्था करेगा। बदले में, कास्टिंग डायरेक्टर रुपये चार्ज करेगा। ऐसे छात्रों से उनके पंजीकरण शुल्क के रूप में यह स्कूल पैसे ऐंठते हैं। आम तौर पर यह कास्टिंग डायरेक्टर ऐसे लोगों का arange करता है जो फिल्म या शो में एक वेटर, वॉचमैन, लिफ्ट मैन, डॉक्टर के पीछे ट्रे या एक शादी जुलूस के सदस्य के साथ खड़े एक नर्स की भूमिका निभाता है। दुर्भाग्यवश, छात्र शुरुआत में खुश हैं कि स्कूल ने अपना वादा रखा है एक ब्रेक दे रहा है, लेकिन बाद में उसको चलता है के उसके साथ तो बहुत ही योजनातमक ढंग से धोखा हुआ है क्योंकि उसे अब कोई बड़ा रोल ऑफर हो ही नहीं रहा है तो वो कास्टिंग डायरेक्टर से बात करता है तो उसको सच का पता चलता है जब एक कास्टिंग डायरेक्टर ही मदद नहीं करता है.

याद रखें, असली कास्टिंग निदेशक हमेशा आपके portfolio, resume, show reel, and for modeling things such as height, weight, size, etc की ही मांग करता है जिसे आप उनकी साइट पे दिए गए फार्म में भर सकते हैं.कुछ फेमस कास्टिंग डायरेक्टरस के नाम हम यहाँ दे रहे हैं जिन्हे आप ऑनलाइन सर्च करके कांटेक्ट कर सकते हैं.
  • Shanoo Sharma.
  • Mukesh Chhabra.
  • Shruti Mahajan.
  • Atul Mongia. ...
  • Nandini Shrikent. ...
  • Jogi Malang.
  • Honey Trehan. ...
  • Vicky Sidana.
यह सब  फेमस कास्टिंग डायरेक्टर हैं.

Here’s How to Spot the Real Castings from the Fakes.

  • "नए चेहरों" की तलाश में किसी से भी सावधान रहें। हर कोई एक नया चेहरा है! आप अपने दरवाजे से बाहर निकल सकते हैं और एक मिनट में दर्जनों को ढूंढ सकते हैं! शब्द "नए चेहरे" एक घोटाले के लिए एक लाल झंडा है।
  • सामान्य जरूरतों से सावधान रहें जैसे "कोई लिंग, 15 से 75 वर्ष" जो लगभग हर किसी के लिए है! असली कास्टिंग में विशिष्ट जरूरतें होती हैं (with the exception of extras).
  • बड़े वेतन के साथ विज्ञापनों से सावधान रहें। ऐसे विज्ञापन जो "मॉडल और अभिनेता चाहिए हैं, एक प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस 'के लिए दैनिक 10,00 रुपये और असाइनमेंट 4 से 5 दिन है.
  • अभिनय, नृत्य और मॉडलिंग, अनुभव और प्रशिक्षण में "कोई अनुभव आवश्यक नहीं " से सावधान रहें। असल में, ऐसे कलाकारों को भर्ती कौन करता है जो काम नहीं कर सकते हैं या फैशन मॉडल रैंप वाक नहीं कर सकते हैं ?  ऐसी कॉल का एकमात्र अपवाद nighebourhood में फैशन शो और छात्र फिल्म हो सकता है.
  • लड़कियाँ! lingerie, topless, etc, आदि के लिए पूछे जाने वाले किसी भी चीज़ से सावधान रहें, और आपके द्वारा विचार किए जाने वाले चित्रों का अनुरोध  अपने विवेक से विचार करें। अपनी कल्पना का प्रयोग करें कि कोई उनके साथ क्या करेगा। असली कास्टिंग निदेशक हेडशॉट, पूर्ण शरीर शॉट (पहने हुए) और माप चाहते हैं और एक बार रोल निर्धारित होने के बाद ही,ऑडिशन में अपने द्वारा दिए गए कपड़ों का प्रयास करने के लिए कहेंगे।
  • वेबकैम ऑडिशन, स्काइप ऑडिशन और उन लोगों की तरह सावधान रहें जिन्हें आप नहीं जानते हैं। य यहां कई घोटाले हुए हैं जहां महिलाओं ने ऐसे लोगों से skype ऑडिशन किया था और उन लोगों ने उनसे कपडे उतरने की बात की थी कि "मुझे यह देखने की ज़रूरत है कि आप वास्तव में क्या दिख रहे हैं" और अन्य पंक्तियां। फिर वे वीडियो दूसरे देशों में बेचे जाते हैं और लोगों के आनंद के लिए पूरे इंटरनेट पर फैलाये जाते हैं.
  • अतिरिक्त कास्टिंग कॉल से सावधान रहें। आम तौर पर, बड़ी प्रस्तुतियां एक कास्टिंग कंपनी के माध्यम से जाती हैं। कोई भी पोस्ट जैसे "बड़ी फिल्म के लिए एक्स्ट्रा कास्ट के लिए कास्टिंग कॉल" प्रति दिन 2000 रुपये का भुगतान " आदि एक घोटाला है। छोटे शहरों में बड़े प्रोडक्शन नोटिस पोस्ट करेंगे, लेकिन बड़े शहरों में, उनके पास पहले से ही सभी अतिरिक्त जरूरतों की पूर्ती है वह तब तक कास्टिंग कॉल नहीं करते जब तक एक एजेंसी द्वारा कुछ अतिरिक्त जरूरतों को पूरा नहीं किया जा सकता है.
  • हमेशा ऐसी ads से भी सावधान जिसमे आपको  नंबर पे कॉल करने के लिए कहा जाये।क्योंकि कास्टिंग डायरेक्टर फ़ोन के पास ही नहीं बैठे रहते उनके पास और भी बहुइट सरे काम होते हैं. एक कास्टिंग डायरेक्टर आपको खुदसे कॉल बैक करेगा जब उसको आपकी हेडशॉट पिक से लगेगा की आपकी उसको एक सम्भंदित कैरेक्टर के लिए जरुरत है जिसकी डिस्क्रिप्शन आपसे मिलती है.

Before Joining an Acting School, Wether Reputed or not 

  • प्रचार या नाम से फंस मत जाओ। कई मामलों में, विशेष रूप से मुंबई के मुकाबले अन्य शहरों में, लोग फ्रैंचाइजी के रूप में एक प्रसिद्ध नाम (बैनर) लेते हैं और स्कूल चलाते हैं। बदले में, वे उस प्रसिद्ध स्कूल / संस्थान के लिए मासिक या वार्षिक फ़्रैंचाइज़ी शुल्क का भुगतान करते हैं। महत्वाकांक्षी मॉडल और अभिनेताओं को "नाम" के साथ ले जाया जाता है और एक भारी शुल्क का भुगतान लिया जाता। ऐसे बहुत सारे स्कूलों में हमने देखा है की  bad  faculty  और bad  training  है जो बच्चों का फ्यूचर तो खराब कर ही रहा है साथ साथ में रेपुटेड स्कूल्ज का भी नाम खराब होता है.
  • एक अभिनय स्कूल की यात्रा करें; पता लगाएं कि उनके फैकल्टी के सदस्य कौन हैं, उनकी पृष्ठभूमि, शिक्षण का रिकॉर्ड और छात्रों को कितना समय देते हैं। क्या वे व्यक्तिगत छात्रों पर ध्यान केंद्रित करते हैं? ऐसे स्कूल में जाएं जब एक दिन कक्षाएं खत्म हो रही हों और छात्रों से बात करें और उनके विचारों की तलाश करें। स्कूल के छात्रों के नामों का पता लगाएं, जिन्होंने कितने ब्रेक और कहाँ मिले? पूरी तरह से शोध करने से पहले कुछ भी भुगतान न करें और सब कुछ पता लगाएं। 
अगर आप इन कुछ बातों का ध्यान रख कर बॉलीवुड में आते हैं तो निश्चित ही आप अपने मुकाम पर पहुँच जाएंगे।दोस्तों उम्मीद है की आपको हमारी  बाकि पोस्टों की तरह इस पोस्ट से भी काफी जानकारी मिली होगी अगर आप चाहते हैं की हम आप के लिए और भी महत्वपूर्ण जानकारी लेकर ायें तो प्ल्ज़ हमे कमेंट करके बताइये की आपको और क्या जान कारी चाइये।अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज कमेंट ज़रूर करिये और अपने दोस्तों के साथ हमारा ब्लॉग शेयर ज़रूर करें.


दोस्तों हम बहुत
 जल्दी फ्री एक्टिंग क्लासेज ऑनलाइन वीडियो के रूप में भी लेकर आ रहे हैं जिसमे आपको बेसिक एक्टिंग टेक्निक्स सीखिये जाएँगी और साथ में एडवांस एक्टिंग स्किल्स का भी कोर्स हम ले के आ रहे हैं तो ज्वाइन करने के लिए निचे दिए लिंक पे अपने आप को रजिस्टर करें और फायदा लें हमारे आने वाले एक्टिंग टिप्स के साथ और भी बहुत सरे कोर्सेज का. 

Click Here and SUBSCRIBE OUR CHANNEL FOR FREE ACTING COURSE

 

दोस्तों अगर आपको एक्टिंग सीखनी है और आप फ़ीस की वजह से सीख नहीं पा रहे हैं तो बेहिचक हमे मेल करें.अगर आप और जानकारी चाहते हैं या हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो आप हमें हमारे मेल आईडी aspire@aronshowbiz.com पे अपने नाम उम्र ईमेल और whats app नंबर के साथ अपना सवाल भेजिए हम आपको आपके अपने एक्टिंग के रस्ते में चलने के लिए आपकी हर संभव मदद करेंगे.
aspire आर्टिस्ट जो अभिनय की दुनिया में अपना करिएर बनाना चाहते हैं वो हमारे ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए अपना  whats app नंबर और मेल आईडी नाम व उम्र के साथ हमें aspire@aronshowbiz.com पर मेल करें.आपको हमारे ग्रुप से जुड़ने के लिए कोई भी फ़ीस नहीं देनी है बीएस कुछ करने की इच्छा होनी जरुरी है की करना है तो बस करना है.


Action Plan for Direct Entry into Bollywood || Film Auditions Top Bollywood Directors and Production Houses for Direct Approach


                                                     Entry into Bollywood

हेलो दोस्तों पिछले काफी दिनों से कुछ दोस्त हमे यह पूछ रहे थे की अगर उन्हें एक्टिंग के ऑडिशंस देने हैं तो वो लोग कहाँ दे सकते हैं.

Click Here For Personalised Acting Training

तो दोस्तों हम आपके लिए यहाँ फिल्म इंडस्ट्री के कुछ जाने माने फिल्म प्रोडक्शन हाउसेस की लिस्ट प्रोवाइड करवा रहे हैं यहां आप लोग डायरेक्ट एप्रोच कर सकते हैं | यूँ तो मुंबई में बहुत सारे ऑडिशंस चलते रहते हैं काफी लोग जाते भी हैं लेकिन उनमे से जेयादा तो फेक और कास्टिंग के नाम पैर डाटा इक्कट्ठा करने वाले लगे रहते हैं जिनका फिल्म इंडस्ट्री से दूर दूर तक कोई नाता नहीं होता.
चलिए हम आपको सुझाते हैं कुछ ऐसे नाम जिधर आप अपने एक्टिंग के हुनर का जलवा दिखा सकते हो और काम ले सकते हो बस शर्त इतनी है के आप एक्टिंग में बा कमाल हो तभी काम मिलने की गुंजायश है.और हाँ दोस्तों साथ में आप लोग निचे दिया एक्शन प्लान जरूर पढ़ लीजियेगा की यहाँ जाते समय आपको कया ध्यान रखना है और क्या करना है क्या नहीं करना है.
फिल्म इंडस्ट्री कके कुछ  जाने माने डायरेक्टर्स और फिल्म प्रोडक्शन हाउसेस का पता यहाँ आप डायरेक्ट अप्रोच कर सकते हैं :-

Click Here For Personalised Acting Training


1. Balaji Telefilms Ltd
C 13, Balaji House, Dalia Industrial Estate, Opposite Laxmi Industrial Estate, New Link Road, Andheri West, Mumbai - 400053
Phone: (022) 40698000

2. Yash Raj Films Pvt Ltd (Corporate Office)
5, Shah Industrial Estate, Beside Fun Republic Cinema, Veera Desai Road, Andheri West, Mumbai - 400053
Phone: (022) 30613500

3. Sanjay Leela Bhansali Films Pvt Ltd
601/B, Swati Mitra Co Operative Housing Society, Jvpd Scheme, Gulmohar Cross Road No 7, Juhu, Mumbai - 400049
Phone: (022) 26235470

4. Madhur Bhandarkar
410, Crystal Paradise The Mall, Jeevan Nagar, Opposite V D Road, Andheri West, Mumbai - 400053
Phone: 9833113570
Devgan Entertainment & Software Ltd
5/6 Sheetal Apartments, Ground Floor, Opposite Chandan Cinema, Juhu Tara Road, Juhu, Mumbai - 400049
Phone: 022) 26200394

5. Subhash Ghai
Mukta House, Film City Complex, Behind Whistling Woods International Institute, Goregaon East, Mumbai - 400065
Phone: (022) 33649400

6. Vinod Chopra Productions Pvt Ltd
Plot No 16/C, A Wing, Bhagtani Krishang 2, Opposite Surya Nursing Home, Dattatray Road, Santacruz West, Mumbai - 400054
Phone: (022) 26615059

7. Satish Kaushik
34, Tranquil Treat, Versova, Yari Road, Andheri West, Mumbai - 400061
Phone: (022) 26741967

8. Pritish Nandy Communications Pvt Ltd
87/88, 8th Floor, Mittal Chambers, Nariman Point, Mumbai - 400021
Phone: (022) 42130000

9. Ashutosh Gowarikar Production Pvt Ltd
378 Prabhat Mansion, 14th Road, Khar West, Mumbai - 400052
Phone: (022) 26049486

10. Abbas Mastan
B 8, Asha Colony, Juhu Tara Road, Juhu, Mumbai - 400049
Phone: (022) 26605918

11. Nimbus Communications Ltd
4th Floor, Nimbus Centre, Oberoi Complex, Off New Link Road, Andheri West, Mumbai - 400053
Phone: (022) 26352000

12. B R Films Production
Plot No G 38, Anand Villa, 15th Road, Santacruz West, Mumbai - 400054
Phone: (022) 26461733

13. Santoshi Productions
4 B Arshee Complex, Opposite Panchsheel Apartment, Off Yari Road, Versova, Mumbai - 400061
Phone: (022) 26336134

14. Kunal Kohli Production House
Amardeep Building, Near Gurudwara, 17th North Road, Santacruz
Phone: (022) 26604494

15. Vikram Bhatt 
36, Shubh Jeevan Society, Juhu Scheme, 9th Cross Gulmohar Road, Juhu, Mumbai - 400049
Phone: (022) 26231196

16. Sooraj R Barjatya
Bhavana, 1st Floor, 422, Veer Savarkar Road, Prabhadevi, Mumbai - 400025
Phone: (022) 24307688

17. Sohail Khan Productions
1,2 Coral Reef Apartment, Near St Andrews Church, 55, Chimbai Road, Bandra West, Mumbai - 400050
Phone: (022) 26405524

17. Anurag Kashyap Films Pvt Ltd
Bungalow  No 40, Aram Nagar Part 2, Seven Bunglow, Andheri West, Mumbai - 400058
Phone: (022) 26302791

18. Eros International Media Ltd (Corporate Office)
901, 902, 9th Floor, Supreme Chambers, Off Veera Desai Road, Andheri West, Mumbai - 400053
Phone: (022) 66021500

19. John Abraham Entertainment Pvt Ltd
31 Green Acre, Ground Floor, Opposite Petit Girls High School, Union Park, Road N0 5, Khar West, Mumbai - 400052
Phone: (022) 26000084

20. Shri Adhikari Brothers Television Network Ltd (For TV)
6th Floor Adhikari Chambers Oberoi Complex, New Link Road, Andheri West, Mumbai - 400053
Phone: (022) 40230000

21. Anurag Basu
704, Renis Apartments, Off Link Road, Opposite Green Hotel Lane, Malad West, Mumbai - 400064
Phone: (022) 28784314

22. Optimystix Entertainment India Pvt Ltd
Bunglow No 21, Svp Nagar, Mhada, Near Versova Telephone Exchange, Janki Devi Public School Road, Four Bunglows-Andheri West, Mumbai - 400053
Phone: (022) 42935000

23. Vishesh Films Pvt Ltd
402, 4th Floor, Durga Chambers, V Patel Road, Khar West, Mumbai - 400052
Phone: (022) 26051047

24. Mahal Pictures Pvt Ltd
Opposite Matushri Sports Club, Near Mahakali, Jogeshwari Vikhroli Link Road, Andheri East, Mumbai - 400093
Phone: (022) 28368045

25. Success Cinecraft Productions
A1 003, Sonam Aakash Building, Golden Nest Phase 8, Mira Bhayander Road, Bhayandar East, Thane - 401105
Phone: (022) 67306138

26. Green Chilly Film Production
902, Ganesh Society, Opposite Ganesh Mandir, Santosh Nagar, Shree Krishna Nagar, Film City Road, Goregaon East, Mumbai - 400063
Phone: (022) 45206603

27. FLYKING ENTERTAINMENT
222/1772,Motilal Nagar No-1, Near Vibgyor School, Road No 6 , Goregaon West, Mumbai - 400104
Phone: (022) 49173214

28. Film Production & Digital Advertising
B-1, Flat No 21, Mahindra Gardens, Near Patkar College, S V Road, Goregaon West, Mumbai - 400062
Phone: (022) 45107912

29. Entertainment Production House
Star City Cinema, Mahim, Mumbai - 400016
Phone: (022) 49184200

30. Sai Films Entertainment  
Unit No 11,Mohid hight, Near MTNL,RTO SINGNAL, Four Banglow Mahada, Andheri West, Mumbai - 400053
Phone: (022) 49171036

31. Dancing Pictures
Flat No 603 Oceanic One 7 Bunglows, Near Nana Nani Park, Andheri West, Mumbai - 400061
Phone: (022) 49175996

32. Green World Media Production
68/ 545, Near Post Office, Motilal Nagar No 1, 10th Road, Goregaon West, Mumbai - 400104
Phone: (022) 45106773

33. Uvi Film Production Pvt Ltd
13, 1st Floor ,Varsha Building, Opposite Movietime Theatre, Off Link Road, Ramchandra Lane Extension, Malad West, Mumbai - 400064
Phone: (022) 61639043

34. Arjun Rao (Also for portfolio)
B-8 , Bari Nagar, Near Vashi Railway Station, Vashi, Navi Mumbai - 400703
Phone: (022) 61426306

35. Namanraj Productions Pvt Ltd
1104, 2/ C, New Mhada Tower, Lokhandwala, Andheri West, Mumbai - 400053
Phone: (022) 61627047

36. Mobius Films
C-61, Wild Wood Park II, Off Yari Road, Versova, Andheri West, Mumbai - 400061
Phone: (022) 40214165

37. Blue Saint Movies
New Mahada 2/C 1304, Lokhandwala Circle Behind Hdcf Andheri West, Andheri West, Mumbai - 400053
Phone: (022) 49181098

38. Red Frog Production
008 Durgadevi Chs, Bangali Compound,Gokuldham, Near Gokuldham Mandir, Akv Marg, Goregaon East, Mumbai - 400063
Phone: (022) 71040849

Note: MTNL phone numbers can be rechecked by calling 1951| 52 | 53


Action Plan For Direct Entery In Bolly Wood

1. अपने रेज़्यूमे, पोर्टफोलियो को पर्याप्त संख्या रखें और अपनी शो रील तैयार करें
2. इन Productionhouse  का दौरा करने के लिए सप्ताह में कम से कम 2 दिन रखें
3. दोपहर में जाने की कोशिश करें और जब तक हर कोई चले न जाए तब तक वहां लटके रहे। इससे आपको जूनियर स्टाफ के साथ ठोस संपर्क      करने में मदद मिलेगी जो आपकी मदद करेंगे
4. याद रखें, आपको फोन पर संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं मिल सकती है
5. पोस्ट द्वारा अपना विवरण भेजकर अपना समय और पैसा बर्बाद न करें
6. इनकार, अस्वीकृति और परेशान प्रतिक्रिया स्वीकार करना सीखें
7. एक निदेशक / प्रोडक्शन हाउस के द्वारपाल (सचिव, सहायक निदेशक या किसी अन्य सहायक) से जान पहचान बनने की कोशिश करें।       द्वारपाल आमतौर पर एक निदेशक को आपका प्रवेश पास होता है, इसलिए उसे खुश करने के लिए अपने आकर्षण / अभिनय का उपयोग करें
8. हार नहीं माने। बार-बार जाएं

अब आप लोग सोच रहे होंगे की यह क्या बचकाना सा एक्शन प्लान है मगर यही सच है दोस्तों यहाँ कोई ट्रिक काम नहीं आती सिर्फ सिंपल रास्ता ही है अप्प्रोच करने का.


दोस्तों हम बहुत
 जल्दी फ्री एक्टिंग क्लासेज ऑनलाइन वीडियो के रूप में भी लेकर आ रहे हैं जिसमे आपको बेसिक एक्टिंग टेक्निक्स सीखिये जाएँगी और साथ में एडवांस एक्टिंग स्किल्स का भी कोर्स हम ले के आ रहे हैं तो ज्वाइन करने के लिए निचे दिए लिंक पे अपने आप को रजिस्टर करें और फायदा लें हमारे आने वाले एक्टिंग टिप्स के साथ और भी बहुत सरे कोर्सेज का. 

दोस्तों अगर आपको एक्टिंग सीखनी है और आप फ़ीस की वजह से सीख नहीं पा रहे हैं तो बेहिचक हमे मेल करें.अगर आप और जानकारी चाहते हैं या हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो आप हमें हमारे मेल आईडी aspire@aronshowbiz.com पे अपने नाम उम्र ईमेल और whats app नंबर के साथ अपना सवाल भेजिए हम आपको आपके अपने एक्टिंग के रस्ते में चलने के लिए आपकी हर संभव मदद करेंगे.
aspire आर्टिस्ट जो अभिनय की दुनिया में अपना करिएर बनाना चाहते हैं वो हमारे ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए अपना  whats app नंबर और मेल आईडी नाम व उम्र के साथ हमें aspire@aronshowbiz.com पर मेल करें.आपको हमारे ग्रुप से जुड़ने के लिए कोई भी फ़ीस नहीं देनी है बीएस कुछ करने की इच्छा होनी जरुरी है की करना है तो बस करना है.

Please also like and share us on facebook

Should You Join Acting Classes? Good and Bad About Them

Should You Join Acting Classes? Good and Bad About Them Is it your wish to break into film acting and become an aspiring Bollywoo...